Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
भूकंप के झटकों से थर्राया अफगानिस्तान, कश्मीर तक कांपी धरती; रिक्टर पैमाने पर 5.9 रही तीव्रता 99 साल पुराना संगठन, 150 से ज्यादा देशों में मौजूदगी…तब्लीगी जमात की ये बातें जानते हैं आप? करणी नहीं ये योगी सेना… आगरा में अखिलेश यादव बोले- सरकार से हो रही फंडिंग महाराष्ट्र की सियासत में जैन समुदाय का कितना प्रभाव? विधानसभा चुनाव में दिखा चुके हैं अपनी ताकत दिल्ली के मुस्तफाबाद में इमारत ढहने से 4 लोगों की मौत, CCTV में दिखा खौफनाक मंजर साध्वी प्राची ने की पुरुष आयोग की मांग, बोलीं- महिलाओं में आ रहे पश्चिम के संस्कार रूह अफजा का तो मैंने नाम ही नहीं लिया, मतलब वो जिहाद कर रहे हैं… वृंदावन में बोले बाबा रामदेव ‘ताबूत में आखिरी कील ठोकनी होगी…’ हिंसा पीड़ितों से मिलने मालदा पहुंचे राज्यपाल सीवी आनंद बोस बीड में महिला वकील की पिटाई, ग्राम प्रधान ने लाठी-डंडों और पाइप से मारा; हो गई बेहोश राम मंदिर में जमीन के नीचे परिक्रमा, बनी 80 मीटर लंबी सुरंग; जानिए कैसे और क्यों है खास

यूक्रेन में भारतीय कंपनी पर रूस का हमला! वायरल पोस्ट की क्या है सच्चाई?

3

रूस-यूक्रेन के बीच जंग जारी है, जो खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. इस लड़ाई में कई देशों को नुकसान हो रहा है. यूक्रेन की राजधानी कीव में पिछले हफ्ते भारतीय दवा कंपनी के गोदाम पर मिसाइल अटैक हुआ था. इस हमले के बाद गोदाम में आग लग गई थी. हमले के पीछे रूस को माना जा रहा था, लेकिन रूस ने इन सभी दावों को खारिज कर दिया है. इस बारे में राजधानी दिल्ली स्थित रूस एंबेसी की तरफ ये आधिकारिक बयान जारी किया गया है.

नई दिल्ली स्थित रूसी दूतावास ने कहा कि भारत में यूक्रेन के दूतावास की तरफ से लगाए गए आरोपों के जवाब में नई दिल्ली स्थित रूसी दूतावास ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने बताया कि रूसी सशस्त्र बलों ने 12 अप्रैल, 2025 को कीव के पूर्वी हिस्से में कुसुम हेल्थकेयर के फार्मेसी गोदाम पर हमला नहीं किया था या हमला करने की योजना नहीं बनाई थी.

रूस ने आरोपों पर रखा अपना पक्ष

यूक्रेन की राजधानी कीव में कुसुम हेल्थकेयर के गोदाम पर मिसाइल हमले के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. भारत में रूसी दूतावास ने यूक्रेन के आरोपों को “फर्जी खबर” बताकर खारिज कर दिया है. रूस ने इस हमले को लेकर यूक्रेन की रक्षा प्रणालियों पर कई तरह के आरोप लगाए हैं.

दूतावास ने बताया कि टेजिक बॉम्बर, यूएवी स्ट्राइक यूनिट और मिसाइल रेजीमेंट ने यूक्रेनी सैन्य औद्योगिक परिसर के एक एयरक्राप्ट प्लांट को निशाना बनाया गया था. इसके अलावा उसी दिन एक मिलिट्री एयरफील्ड के बुनियादी ढांचे और एक अलग स्थान पर असेंबली वर्कशॉप को निशाना बनाया था. स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन के दौरान रूसी सशस्त्र बलों ने कभी भी नागरिक सुविधाओं को निशाना नहीं बनाया.

मॉस्को की एक रिपोर्ट के अनुसार यह एक यूक्रेनी मिसाइल थी जो मिसफ़ायर हो गई, ऐसा इसलिए क्योंकि इस तरह की घटनाएं पहली भी हुईं हैं. जब मिस फायर हुए हों.

मिसाइल या ड्रोन अटैक?

कुसुम फार्मा यूक्रेन की सबसे बड़ी फार्मा कंपनियों में से एक है. जहां कई तरह की दवाइयां बनाई जाती हैं. मिसाइल हमले को कई रिपोर्ट ड्रोन अटैक भी बता रही हैं. हालांकि इसको लेकर अब तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ पाई है. इस हमले में कंपनी जलकर खाक हो गई है. हालांकि इस हमले में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन इस हमले ने भारत-रूस और यूक्रेन के बीच टेंशन पैदा कर दी है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.