Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
दिल्ली के मुस्तफाबाद में इमारत ढहने से 4 लोगों की मौत, CCTV में दिखा खौफनाक मंजर साध्वी प्राची ने की पुरुष आयोग की मांग, बोलीं- महिलाओं में आ रहे पश्चिम के संस्कार रूह अफजा का तो मैंने नाम ही नहीं लिया, मतलब वो जिहाद कर रहे हैं… वृंदावन में बोले बाबा रामदेव ‘ताबूत में आखिरी कील ठोकनी होगी…’ हिंसा पीड़ितों से मिलने मालदा पहुंचे राज्यपाल सीवी आनंद बोस बीड में महिला वकील की पिटाई, ग्राम प्रधान ने लाठी-डंडों और पाइप से मारा; हो गई बेहोश राम मंदिर में जमीन के नीचे परिक्रमा, बनी 80 मीटर लंबी सुरंग; जानिए कैसे और क्यों है खास बिहार: ख्याली का पुलाव न पकाएं तेजस्वी यादव… महागठबंधन की बैठक पर जीतन राम मांझी ने कसा तंज अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता आज संभव जैन के साथ लेंगी फेरे, 20 अप्रैल को रिसेप्शन दिल्ली की गर्मी से परेशान हुआ तहव्वुर राणा, ये डिमांड कर रहा मुंबई हमले का मास्टरमाइंड बंगाल को दूसरा पाकिस्तान बनाने की साजिश… मुर्शिदाबाद हिंसा पर बोला अयोध्या का संत समाज

अलीगढ़: भारत माता की आरती की फोटो को बनाया नैपकिन, इस्तेमाल करता देख भड़क उठे ‘बजरंगी’

3

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के अतरौली कस्बे में सुभाष चौक पर स्थित ख्वाजा होटल में भारत माता की आरती के फोटो वाले कागज नैपकिन के रूप में हाथ पोंछने के लिए इस्तेमाल किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. भारत माता की आरती के फोटो वाले कागज ख्वाजा होटल में इस्तेमाल किए जाने की सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ता होटल में पहुंच गए और जमकर हंगामा किया.

दरअसल, सूचना मिलने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता ख्वाजा होटल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वहां अंदर भारत माता की आरती लिखी हुए फोटो के कागज लकड़ी एक दरवाजे पर हाथ पोंछने के लिए लटकाई हुए थे. इसके बाद उन्होंने उस पूरे घटनाक्रम की वीडियो बनाते हुए जमकर हंगामा किया. इसके चलते मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

होटल मालिक ने दी सफाई

इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने होटल में काम कर रहे एक कर्मचारी से उसके मालिक के बारे में पूछा. तभी होटल का मालिक बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के पास पहुंचा. उसने अपनी सफाई दी. होटल के मालिक ने कहा कि जो अखबार उनके पास आते हैं. उसमें ये कागज निकलते हैं. इस पर बजरंग दल के एक कार्यकर्ता ने कहा कि तुममे बुद्धि नहीं है क्या. ये अखबार थोड़ी है. साथ ही कहा कि तुमने ये भारत मां की आरती लिखी हुई फोटो वाले कागज होटल में हाथ पोंछने के लिए लटकाए हैं.

पुलिस ने मालिक को किया गिरफ्तार

इस हंगामे के बीच ही मौके पर मौजूद लोगों ने सूचना पुलिस को दे दी. फिर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया. तब जाकर हंगामा शांत हुआ. इसके बाद पुलिस ने हिंदूवादीयों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए होटल मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया.

बजरंग दल कार्यकर्ताओं का है ये आरोप

बजरंग दल कार्यकर्ताओं का आरोप है कि 14 अप्रैल देर रात करीब 10:30 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि ख्वाजा होटल पर हाथ पोछने के लिए जो कागज लटकाए गए हैं, उन पर भारत माता की आरती लिखी है . जबकि यहां मीट और बिरयानी बनाई जाती है. वहीं सीओ सर्जना सिंह ने इस पूरे में मामले को लेकर बताया कि 14 अप्रैल को अतरौली कस्बे में सुभाष चौक पर स्थित ख्वाजा होटल संचालक द्वारा आपत्तिजनक टिशू पेपर देने का मामला पुलिस की संज्ञान में आया है.

उन्होंने बताया कि इस विषय में पुलिस द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए आपत्तिजनक टिशू पेपर को जब्त कर लिया. होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. तहरीर प्राप्त होने पर कानूनी की कार्रवाई की जाएगी. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.