डबरा। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा में बेलगड़ा क्षेत्र में आदिवासी कॉलोनी गाजना में एक झोपड़ी में भीषण आग लग गई और 5 साल की बच्ची की मौत हो गई है यह घटना बुधवार की है। कच्ची झोपड़ी में आग लगने से सुहानी की मौत हुई है।
इस घटना के समय बच्ची झोपड़ी में अकेली थी, पिता अरविंद घर पर थे लेकिन बाद में भट्टे पर चले गए थे। इस घटना की सूचना पर भितरवार के एसडीओपी जितेंद्र नगाइच तत्काल मौके पर पहुंच गए थे और स्थिति को देखा ,यह मामला बैलगड़ा थाना क्षेत्र का है पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.