Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
लातों के भूत बातों से नहीं, डंडे से ही मानेंगे…बंगाल हिंसा पर CM योगी का बयान कांग्रेस की महिला विधायक की दबंगई, गाड़ी पर चढ़ीं; BJP नेता का कॉलर पकड़कर पीटा गुजरात के व्यापारी को बिहार बुलाया, नालंदा में 2 दिन कैद रखा; फिर हत्या कर हाईवे के किनारे फेंका SIT बने और ममता सरकार से जवाब मांगा जाए… बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में या... नोटिस से पटी दीवारें, कोर्ट के समन और बिखरे पड़े बिल… कुछ ऐसी है मेहुल चोकसी के फ्लैट की हालत अंबेडकर जयंती पर कन्या भोज! बुजुर्ग ब्राह्मण ने 101 दलित कन्याओं के धोए पैर, कराया भोजन बिहार: 3831 करोड़ रुपए का पुल, 3 दिन पहले CM ने किया उद्घाटन; अब आ गई दरार… मंत्री को देनी पड़ी सफाई दिल्ली में 55 लाख गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द… जानिए सरकार ने क्यों लिया ये फैसला गजब! जेब में टिकट के पैसे नहीं, बन गया फर्जी लोको पायटल; RPF ने जब पकड़ा तो… गोल्डन ट्रायंगल से ऑपरेट हो रहा था हाई-टेक साइबर फ्रॉड, ED की चार्जशीट में बड़ा खुलासा

क्या Amitabh Bachchan ने यूज नहीं किए ये टिप्स? वरना अब तक बढ़ जाते फॉलोअर्स

3

Amitabh Bachchan की तरह आपके भी सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ना बंद ना हो जाएं. इससे बचने के लिए इन बातों को हमेशा याद रखें. अगर बिग बी भी इन बातों का ध्यान रखते तो उनके भी फॉलोअर्स हर दिन बढ़ते. सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स कई वजहों से बढ़ना बंद हो जाते हैं. जिसमें कहीं न कहीं आपकी गलती और प्लेटफॉर्म का एल्गोरिदम भी शामिल होता है. सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के एक्स प्लेटफॉर्म पर लंबे समय से 49 मिलियन फॉलोअर्स ही हैं. वो इन्हें बढ़ाना चाहते हैं लेकिन बढ़ नहीं रहे. कहीं आपके साथ भी ये सिचुएशन ना आ जाए इसके लिए इन बातों का ध्यान रखें.

अमिताभ बच्चन ने किया मजेदार सवाल

अमिताभ ने एक्स प्लेटफॉर्म पर अपने फॉलोअर्स ना बढ़ने की परेशानी को लेकर एक गजब का सवाल किया है. बिग बी ने लिखा कि फॉलोअर्स बढ़ाने की खूब कोशिश कर रहे हैं, लेकिन 49 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा बढ़ ही नहीं रहा. अगर आपके पास कोई तरीका हो तो बताइए.

यहां हम आपको फॉलोअर्स नहीं बढ़ने की परेशानी से बचने का तरीका बता रहे हैं. अगर इन चीजों का ध्यान रखा तो आप खुद अपने सोशल मीडिया पर बदलाव देखेंगे.

कैसे बढ़ेंगे आपके फॉलोअर्स?

आज के डिजिटल वर्ल्ड में सोशल मीडिया लाइफ का बहुत जरूरी हिस्सा बन गया है. चाहे पर्सनल ब्रांड बनाना हो या बिजनेस को बढ़ाना हो, फॉलोअर्स का आंकड़ा मायने रखता है. इंस्टाग्राम, फेसबुक और X जैसे प्लेटफॉर्म्स पर फॉलोअर्स बढ़ाना आसान नहीं, लेकिन अगर कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें तो ये मुमकिन है.

अच्छा और ओरिजिनल कंटेंट बनाएं

फोटो, वीडियो या पोस्ट ऐसी हो जो लोगों को पसंद आए. कॉपी न करें, अपने खुद के स्टाइल में कंटेंट बनाएं. अपना स्टाइल और क्रिएटिविटी बेहद जरूरी है. कंटेंट में जानकारी, एंटरटेनमेंट या इंस्पीरेशनल जैसे फैक्ट में से कोई एक तो होना चाहिए. ऐसा कंटेंट काफी जल्दी वायरल होता है.

रेगुलर पोस्ट करें

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगातार एक्टिव रहें. हफ्ते में 3-5 बार कुछ न कुछ पोस्ट जरूर करें. ज्यादा गैप होने से लोग भूल जाते हैं.

सही हैशटैग और कैप्शन का इस्तेमाल करें

ट्रेंडिंग और रिलेटेड हैशटैग यूज करें (#LikeForLike, #Motivation, आदि). बिना जरूरत के हैशटैग इस्तेमाल करने से बचें. इसके अलावा पोस्ट-रील्स पर छोटा और कैची (दिलचस्प) कैप्शन होना चाहिए.

फॉलोअर्स से जुड़ें

कमेंट का जवाब दें, DMs देखें और ऑडियंस से बात करें. इसके अलावा पोल, Q&A, और स्टोरीज से लोगों की एडवाइज लेते रहें.

कोलैब और टैगिंग

अपने जैसे कंटेंट क्रिएटर्स के साथ मिलकर पोस्ट करें. एक-दूसरे को टैग करें ताकि उनके फॉलोअर्स भी आपको देख सकें. इसके अलावा हमेशा ब्रांड्स या दोस्तों के साथ कोलेबरेशन करते रहें.

प्रोफाइल पर दें ध्यान

अच्छी प्रोफाइल फोटो लगाएं और बायो में अपने बारे में कम शब्दों में लिखें. प्रोफेशनल लुक और क्लीन डिजाइन रखें. बायो में कुछ भी बेकार का लिखने से बचें.

ट्रेंड्स को फॉलो करें

जो चीजें, ऑडियो, फिल्टर्स सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, उन पर कंटेंट तुरंत बनाएं. जैसे रील्स, मीम्स या वायरल चैलेंज सब कुछ फॉलो करें.

एल्गोरिदम को समझें

हर सोशल मीडिया का अपना अलग एल्गोरिदम होता है. उसको समझें सोशल मीडिया का एल्गोरिदम एक कंप्यूटर प्रोग्राम होता है. ये तय करता है कि यूजर को कौन-सा कंटेंट कब और कैसे दिखाया जाएगा. ये आपकी पसंद, लाइक, कमेंट, शेयर और देखे गए वीडियो के बेस पर काम करता है. इसका मोटीव यूजर को पसंद का कंटेंट दिखाना है. ताकि कोई भी यूजर ज्यादा समय प्लेटफॉर्म पर बिताए. एल्गोरिदम को समझकर कंटेंट क्रिएटर अपने पोस्ट को ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं और फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.