बस्तर में गोलियों की जगह सुनाई दे रही स्कूल की घंटी, अमित शाह बोले – अगले चैत्र – नवरात्रि तक लाल आतंक हो जाएगा खत्म, गृहमंत्री शाह ने की CM की तारीफ
दंतेवाड़ा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दंतेवाड़ा में आयोजित बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने उन्हें गौर मुकुट पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद अमित शाह को कोंडागांव का प्रसिद्ध ढोकरा आर्ट भेंट किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ के सीएम ने कहा कि जहां गोलियों की आवाज सुनाई देती थी अब वहां स्कूल की घंटी सुनाई देती है।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बस्तर पंडुम को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाएंगे और अगले चैत्र में नवरात्रि तक लाल आतंक खत्म हो जाएगा, बस्तर में नक्सलवाद खत्म होने के कगार पर है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि नक्सलियों को सरेंडर कराकर गांवों को नक्सलवाद से मुक्त बनाइए।
गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की तारीफ की
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की तारीफ की और लोगों से तालियां भी बजवाई ,उन्होंने कहा कि तेंदूपत्ता ₹5500 से अब सीधा सरकार खरीदेगी कोई दलाल के पास अब किसी को नहीं जाना है। यह बहुत बड़ा फैसला है, जो लाल आतंक फैलाने वालों के डर से आपका पैसा वह ले जाते थे। मुख्यमंत्री आपके बैंक अकाउंट में रुपए डालने का सीधा काम करेंगे।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि 15 महीने से सरकार में है डबल इंजन की सरकार है। गृहमंत्री के मार्गदर्शन में सुरक्षा बल के जवान नक्सलियों से लड़ाई लड़ रहे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.