भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन के सेकंड एंट्री गेट (प्लेटफार्म नंबर-6 की ओर) को सुविधाजनक बनाने के लिए रेलवे ने लगभग 100 करोड़ रुपए से रिनोवेशन शुरू करने की योजना बनाई है। इस परियोजना के तहत स्टेशन के इस हिस्से को अधिक सुव्यवस्थित और आधुनिक बनाया जाएगा।
नए रिनोवेशन कार्यों के तहत प्लेटफार्म नंबर छह की दिशा में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न निर्माण कार्य किए जाएंगे। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि यह कार्य अप्रैल के अंत तक शुरू होने की संभावना है और अक्टूबर तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.