Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
Instagram-Facebook ही नहीं Snapchat से भी करें कमाई, ये है तरीका अक्षय तृतीया पर सोना ना ला पाएं तो, घर लायें ये 5 सामान, मिलेगा अक्षय धन-धान्य का वरदान! नेतन्याहू के गुस्से से यहूदी भी नहीं बचे, नींद में सो रहे 550 इजराइलियों पर IDF ने गिरा दिया बम गर्मियों में इस तरह लगाएं मुल्तानी, चेहरा बनेगा सॉफ्ट और शाइनी इंदौर में मिली राहुल की लाश… दुल्हन ही निकली कातिल, 36 बार चाकू से किया हमला, फिर बॉयफ्रेंड को फोन क... पुलिस कमिश्नर के तबादले पर विधायक के घर जश्न, ढोल की थाप पर थिरके समर्थक कबाड़ी वालों से एक रुपये किलो के हिसाब से वसूलते थे रंगदारी, नोएडा के गैंग की कहानी ‘वक्फ की जमीन पर है ये गांव, खाली करो नहीं तो…’ 150 घरों को नोटिस, गांव वाले बोले- हमारे पास हैं सरक... भतीजे की घर वापसी के बाद मायावती की आज बड़ी बैठक, आकाश आनंद को क्या मिलेगी नई जिम्मेदारी? हज कोटा विवाद में आखिर क्या हुआ? इस साल तय संख्या से 42000 कम भारतीय यात्रा पर जाएंगे?

दूल्हे ने शादी के दिन बारात लाने की तारीख बदली, सुनते ही दुल्हन हुई बेहोश… फिर सामने आई चौंकाने वाली हकीकत

7

हाथों में मेंहदी लगाए और लाल जोड़ा पहने एक दुल्हनिया अपने दूल्हे का इंतजार कर रही थी. दुल्हन के घर वाले भी बारात के स्वागत के लिए खड़े थे. लेकिन तभी दूल्हे ने दुल्हन को फोन किया. बोला- शादी की डेट बदल दो. मैं इस वक्त थाने में हूं. यह सुनते ही दुल्हन बेहोश हो गई. फिर जब दुल्हन के परिवार वाले थाने पहुंचे तो वहां उन्हें ऐसा सच पता चला जिससे शादी टूट गई.

जानकारी के मुताबिक, न्यू आगरा की रहने वाली युवती की शादी ताजगंज निवासी युवक अंबर शर्मा से पिछले साल नवंबर में तय हुई थी. अंबर शर्मा एक ऑटोमोबाइल कंपनी में मैनेजर के पद पर पोस्टेड था. 10 फरवरी को सगाई की रस्म हुई. 12 फरवरी को शादी होनी थी. दुल्हन के परिजन दयालबाग मार्ग स्थित रिजॉर्ट में शादी समारोह में पहुंच गए थे. उनके सगे सबंधी और रिश्तेदार भी आ गए थे.

शादी की डेट बढ़ाने को कहा

बारात शाम छह बजे तक आनी थी. दोपहर सवा तीन बजे दूल्हे ने दुल्हन को कॉल किया और अपनी मजबूरी बताते हुए कहा कि वह बरात लेकर नहीं आ सकेगा. दुल्हे ने यह भी बताया कि वह ताजगंज थाने में है. उसने शादी की डेट आगे बढ़ाने की बात दुल्हन से कही.

दूल्हे की पहली बीवी आई सामने

इतना सुनते ही दुल्हन के पैरों तले जमीन खिसक गई. दुल्हन के पिता आनन-फानन में ताजगंज थाने पहुंचे. वहां पर दिल्ली की एक युवती मिली. वह गोद में बच्चा लेकर लिए हुए थे. युवती का कहना था कि उसने दूल्हे के साथ मंदिर में शादी की थी और वह लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. प्रेमी उसे छोड़कर दूसरी जगह शादी करने जा रहा था. जैसे ही यह जानकारी हुई, वह दिल्ली से यहां आई है.

टूट गई दूल्हे की शादी

बारात आने का इंतजार करती दुल्हन को जैसे ही शादी टूटने का पता चला तो उसका रो-रो कर बुरा हाल हो गया. उसकी हालत बिगड़ गई. परिजनों ने बताया कि रिश्ता समाज के व्हॉट्सऐप ग्रुप के जरिये से हुआ था. लड़के का बायोडाटा आया था और रिश्ता तय हुआ. उस समय तक दूल्हे की शादी की भनक नहीं थी.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.