भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अलावा इंदौर और जबलपुर का मास्टर प्लान भी नए सिरे से तैयार किया जा रहा है। इसमें ट्रांसफरेबल डेवलपमेंट राइट (टीडीआर) यानी हस्तांतरणीय विकास अधिकार, 24 मीटर की सड़कों की नीति, शहरों में हरियाली बढ़ाने और हाईराइज भवनों पर विशेष ध्यान दिया गया है। शहर के फैलाव को रोकने का प्रयास करने के साथ ही निकायों को सड़क, बिजली और पानी सहित कई सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए ज्यादा धनराशि भी खर्च न करनी पड़े, इसका भी ध्यान रखा जा रहा है।
वर्षों से अटके हैं प्रस्ताव
धारा 16 में कॉलोनी की अनुमति
सड़कों को जोड़ने पर विशेष फोकस
यह है नए मास्टर प्लान का ड्राफ्ट
आईटी पार्क के लिए तैयार किया जाएगा बाजार
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.