बिहार के पूर्णिया में एक युवक ने अपनी पत्नी को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. इस दौरान उसने कट्टा निकालकर फायरिंग भी की. युवती मौका देखकर आरोपी के चंगुल से भाग निकली और दूसरे कमरे में जाकर छिप गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी ने घर पर पेट्रोल छिड़क दिया और जलाने की धमकी देने लगा. हालांकि, पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. युवती बिहार के तीन बार मुख्यमंत्री रहे भोला पासवान शास्त्री की पुत्रवधू की भतीजी है.
पुलिस ने बताया कि युवक-युवती ने अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था. शादी के कुछ दिन बाद ही पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगा. करीब 4 साल से दोनों अलग अलग रह रहे थे. युवक ने पूछताछ में बताया है कि इस शादी से उसके घरवाले भी नाराज थे. उसके पिता ने कहा कि उसे अपनी संपत्ति में से कोई हिस्सा नहीं देंगे. पिता की नाराजगी से वह घर छोड़कर अलग रहने लगा. पुलिस के मुताबिक, दोनों ने कम उम्र में शादी की थी. लड़की अभी पढ़ना चाहती है और अलग रह रही है.
परिवार को बनाया बंधक
पूर्व मुख्यमंत्री की पुत्रवधू सुशीला भारती ने बताया कि युवक अचानक घर पहुंचा और पूरे परिवार को बंधक बना लिया. उसने बेटी पर पिस्टल तान दी. इस बीच, वह मौका देखकर भाग गई. इस दौरान उसने फायरिंग भी की. इसके बाद उन्होंने स्थानीय थाने की पुलिस को सूचना दी. पुलिस थोड़ी देर बाद उनके घर पर पहुंच गई थी. युवक अपने साथ गैलेन में भरकर पेट्रोल लेकर आया था. उसने घर के चारों तरफ पेट्रोल छिड़क दिया था. युवक ने 6 राउंड फायरिंग की.
क्या बोले पुलिस अधिकारी?
एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिस समय पुलिस पहुंची, उसके हाथों में दो कट्टा था. पुलिस को उसके पास से 6 कारतूस भी मिले हैं. मौके पर कारतूस के दो खोखे मिले हैं. पति-पत्नी का विवाद है. युवक मानसिक रूप से परेशान दिख रहा था. उससे पूछताछ की जा रही है.
शहर के.हाट थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी में पूर्व सीएम की पुत्रवधू राजद नेत्री सुशीला भारती अपने परिवार के संग रहती हैं. एक ही कैंपस में उनकी गोतनी शांति देवी भी रहती हैं. सोमवार सुबह अचानक घर से हेल्प-हेल्प की आवाज आने लगी. इसके बाद मोहल्ले वाले घर की तरफ दौड़े. वहीं घर के पास जाते ही घर के अंदर से एक युवक फायरिंग करना शुरू कर दी. युवक की पहचान बड़हरा कोठी निवासी रमण झा के 28 वर्षीय पुत्र मनोहर झा के रूप में हुई है. सुशीला भारती ने बताया कि युवक 10 साल पूर्व उसके घर उसकी गोतनी की बेटी को पढ़ाने के लिए आया करता था. इसके बाद दोनों ने प्रेम प्रसंग में शादी कर ली. बेटी की मर्जी को देखते हुए उनलोगों ने भी लड़के को स्वीकार कर लिया था. मगर लड़के के माता-पिता ने लड़की को रखने से इंनकार कर दिया. क्योंकि वे लोग अनुसूचित जाति (पासवान) से आते हैं. इसके बाद उसके घर मे ही लड़का रहने वाला. भारती ने बताया कि 2014 में दोनों की शादी हुई थी. 2021 से कुटुंब न्यायालय में तलाक का मामला चल रहा है.
पीड़िता की मां शांति देवी ने बताया कि सुबह जैसे ही वह उठीं और आंगन में गईं तो लड़का दीवार फाँदकर आंगन में आ गया और उनके सिर पर बंदूक सटा दिया. हंगामा सुनकर जब उसकी बेटी बाहर आई और कहा कि मेरी मां ने क्या बिगाड़ा है, मारना है तो मुझे मारो, जिसके बाद उसने एक गोली चला दी. लेकिन बेटी वहां से भाग गई. युवक मनोहर झा ने बताया कि इस लड़की की वजह से मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई. मैं यहां सिर्फ इससे बात करने आया था. अगर जान से मारने का इरादा होता तो जब वह सोई हुई थी, उसी वक़्त मार देता. युवक ने बताया कि सिर्फ बात करनी थी, आखिर उसकी क्या गलती थी, जिसके बाद वह आत्महत्या कर लेता. वहीं युवक ने बताया कि अंदरूनी बहुत बात है, जिसे वह बता नहीं सकता. अब वह जिंदगीभर जेल में ही रहना चाहता है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.