Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
लातों के भूत बातों से नहीं, डंडे से ही मानेंगे…बंगाल हिंसा पर CM योगी का बयान कांग्रेस की महिला विधायक की दबंगई, गाड़ी पर चढ़ीं; BJP नेता का कॉलर पकड़कर पीटा गुजरात के व्यापारी को बिहार बुलाया, नालंदा में 2 दिन कैद रखा; फिर हत्या कर हाईवे के किनारे फेंका SIT बने और ममता सरकार से जवाब मांगा जाए… बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में या... नोटिस से पटी दीवारें, कोर्ट के समन और बिखरे पड़े बिल… कुछ ऐसी है मेहुल चोकसी के फ्लैट की हालत अंबेडकर जयंती पर कन्या भोज! बुजुर्ग ब्राह्मण ने 101 दलित कन्याओं के धोए पैर, कराया भोजन बिहार: 3831 करोड़ रुपए का पुल, 3 दिन पहले CM ने किया उद्घाटन; अब आ गई दरार… मंत्री को देनी पड़ी सफाई दिल्ली में 55 लाख गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द… जानिए सरकार ने क्यों लिया ये फैसला गजब! जेब में टिकट के पैसे नहीं, बन गया फर्जी लोको पायटल; RPF ने जब पकड़ा तो… गोल्डन ट्रायंगल से ऑपरेट हो रहा था हाई-टेक साइबर फ्रॉड, ED की चार्जशीट में बड़ा खुलासा

सफाईकर्मी ने पहनी वर्दी और बन गया पुलिस वाला… SP ने देखी प्रोफाइल तो खुली पोल

28

राजस्थान में एक सफाई कर्मी पुलिस की वर्दी पहनकर पुलिस वाला बन गया. उसने लोगों पर रौब झाड़ना शुरू कर दिया. इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाकर वॉकी-टॉकी और बंदूक के साथ वीडियो शेयर करने लगा. एसपी ने जब प्रोफाइल देखी तो वह भी चौंक गए और जब आरोपी की पहचान की तो सामने आया कि वह कोई पुलिसकर्मी नहीं बल्कि एक थाने में सफाई कर्मचारी है.

राजस्थान के उदयपुर से हाल ही में अलग होकर बने सलूंबर जिले के एसपी ने तमाम पुलिस कर्मियों को वर्दी में सोशल मीडिया पर रील बनाकर डालने को लेकर कार्यवाही के आदेश दिए गए हैं. ऐसे में जब सलूंबर एसपी अरशद अली सोशल मीडिया देख रहे थे उस समय उन्हें वर्दी में एक युवक की फोटो दिखाई दी. इस पर एसपी ने जब प्रोफाइल चेक की तो सामने आया की युवक ने काफी सारे वीडियो और फोटो बना रखे हैं. वॉकी टॉकी और बंदूक के साथ युवक ने कई फोटो और वीडियो अपलोड किए हैं. एसपी ने सलूंबर पुलिस को इसकी जानकारी दी तो सामने आया कि युवक कोई पुलिसवाला नहीं बल्कि सलूंबर थाने का सफाई कर्मचारी है.

एसपी ने देखी प्रोफाइल तो रह गए हैरान

एसपी के निर्देश पर सलूंबर थाना अधिकारी मनीष ने जानकारी जुटाई तो सामने आया कि एक महीने पहले पुलिस थाने के कांस्टेबल लोकेश की बाइक चोरी हो गई थी जो सफाई कर्मचारी के घर से ही बरामद हुई. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने इंस्टाग्राम पर राज पुलिस के नाम से अकाउंट बना रखा था. आरोपी ने जब थाने के कांस्टेबल की मोटरसाइकिल चोरी की उसके बाद थाने में सफाई का काम करने ही नहीं आ रहा था और पुलिसकर्मी बन कर लोगों को डरा रहा था. पुलिस ने आरोपी भंवरलाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

आरोपी ने थाने से चुराई पुलिसकर्मी की बाइक

जानकारी सामने आई की एक भंवरलाल नाम का युवक रात के समय में पुलिस की वर्दी पहन कर घूमता है और लोगों पर रोब झाड़कर उन्हें धमकाता है. पुलिस ने आरोपी के घर दबिश दी तो वह भाग निकला लेकिन उसके घर चोरी की हुई मोटरसाइकिल मिली. साथ ही राजस्थान पुलिस की वर्दी, बैच और विजय स्तंभ का लोगो लगी एक टीशर्ट और राजस्थान पुलिस का मोनोग्राम लगी एक कैप मिली जिसे पुलिस ने जब्त किया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.