महू। रेलवे द्वारा डाॅ आंबेडकर नगर महू से राऊ के बीच 9.5 किलोमीटर के हिस्से में दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है। इसमें करीब 9 किमी के हिस्से में ट्रैक डालने का कार्य किया जा चुका है। अब करीब आधा किमी हिस्से में ट्रैक डालने का काम शेष रह गया है। इसके लिए रेलवे द्वारा 15 दिन का मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है।
इस 15 दिन में महू से किसी भी ट्रेन का संचालन नहीं किया जाएगा। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल द्वारा इसका आदेश निकाला गया है। इसके लिए 15 मई यानी बुधवार रात 12 बजे से सभी ट्रेनों का संचालन बंद होगा। यह संचालन 31 मई तक बंद रहेगा। जानकारी के अनुसार मेगा ब्लॉक के चलते महू-इंदौर चलने वाली डेमू को निरस्त कर दिया गया है। इसके साथ ही महू से चलने वाली 16 ट्रेनों का संचालन इंदौर से ही किया जाएगा। साथ ही उनका अंतिम स्टेशन महू की जगह इंदौर स्टेशन ही होगा।
ब्लाक से यह ट्रेनें होंगी प्रभावित
ब्लॉक के कारण महू स्टेशन पर किसी ट्रेन का संचालन होगा। इसमें महू से मालवा एक्सप्रेस, रीवा एक्सप्रेस, प्रयागराज एक्सप्रेस, भोपाल इंटरसिटी, यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन महू की जगह इंदौर स्टेशन से किया जाएगा। इसके साथ ही महू-इंदौर डेमू भी 31 मई तक बंद होगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.