Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
तेज तूफान ने परिवार पर ढाया कहर, हजारों मुर्गियों सहित बुजुर्ग की मौ'त पिता बचपन में गुजरे, मां मानसिक बीमार, झाड़ू-पोंछा करने वाली बेटी का गांव ने कराया विवाह MP के उफरी गांव में हर घर पहुंचा नल से जल, ग्रामीण बोले-यह किसी चमत्कार से कम नहीं ‘अरबाज भाई हमारे बाप हैं’… भोपाल में बदमाशों ने नाबालिग को निर्वस्त्र कर पीटा, बार-बार यही बुलवाया MP में चीतों को मिला नया घर, अब इस इलाके में शिफ्ट किए जाएंगे चीते बदमाशों ने जेसीबी से ढहा दिया पब्लिक टॉयलेट, उखाड़ ले गए गेट, कार्रवाई न होने पर CMO के पैरों में गिर... पहले इश्क, फिर निकाह और अब कत्ल, इस हालत में मिला पत्नी का शव; क्यों हैवान बना पति? छत पर सो रहा था परिवार खिड़की तोड़कर अंदर घुसे चोर, सोना चांदी सहित नगदी कर दी गायब जिम में वर्कआउट करते समय अचानक गिर गया कारोबारी, हुई मौत चीतों का पुनर्वास प्रकृति से प्रगति और प्रगति से प्रकृति के संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम : CM मोहन य...

गर्मियों में छुट्टियों में लेना है एडवेंचर का मजा, तो रणथंभौर जाएं घूमने

14

गर्मियों में अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, जहां जाने के लिए आपको मशक्कत न करनी पड़े तो आपको रंणथंभौर का रुख करना चाहिए. राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित रणथंभौर मौज-मस्ती और फैमिली ट्रिप के लिए काफी शानदार जगह है. बता दें कि सवाई माधोपुर की दूरी जयपुर से ज्यादा नहीं है. आप यहां एक दिन में आराम से घूमकर आ सकते हैं.

आपको बता दें कि साल 1980 में इसे रणथंभौर नेशनल पार्क बनाया गया. बता दें कि पहले इस जंगल में पहले काफी सारे बाघ हुआ करते थे. यहां राजा-महाराजा भी उनका शिकार करने आती हैं. हालांकि, बाद में बाघों की संख्या कम होने पर बाघों का शिकार किया जाना बंद हो गया है. रणथंभौर न सिर्फ भारतीय बल्कि विदेशी पर्यटकों को भी खूब भाता है. आइए जानते हैं यहां आप किन-किन जगहों पर घूम सकते हैं.

रणथंभौर किला

आप रणथंभौर किला भी घूमने जा सकते हैं. इसे यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया है. ये किला रणथंभौर नेशनल पार्क के अंदर ही हैं. इसे 944 ईसा पूर्व में निर्मित किया गया. आजादी से पहले ये किलाजयपुर के राज-परिवार के पास था.

त्रिनेत्र गणेश मंदिर

रणथंभौर किले में एक प्राचीन मंदिर है. यह पूरे भारत में एकमात्र ऐसा मंदिर था, जहां भगवान गणेश जी तीन नेत्रों वाली प्रतिमा है. उनके साथ ही, उनकी दोनों पत्नियों रिद्धि-सिद्धि की मूतियां भी स्थापित हैं. इस मंदिर की सबसे खास बात है कि यहां किसी भी आयोजन से पहले डाक द्वारा निमंत्रण भेजते हैं.

जोगी महल

दरअसल, जोगी महल पहले के दौर में राजघरानों में रहने वालों लोगों का विश्राम स्थल हुआ करता था. राजपरिवार के लोग शिकार करने के बाद यहां विश्राम करते थे. यह काफी छोटा महल है लेकिन खूबसूरत के मामले में ये किसी से कम नहीं है.

कैसे पहुंचे रणथंभौर

आप दिल्ली से जयपुर ट्रेन या हवाई जहाज से जा सकते हैं. यहां से आप ट्रेन से सवाई माधोपुर जा सकते हैं. जयपुर से इसकी दूरी करीब 180किलोमीटर है. यहां ये रणथंभौर सिर्फ 10 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां आप अप्रैल से जून तक घूमने जा सकते हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.