बलिया -लखनऊ छपरा फरूखाबाद उत्सर्ग 15084 एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन के ऊपर एक युवक को करंट लग गया. हाई करंट की जद में आने से उसकी मौत हो गई, जिसके बाद ट्रेन स्टेशन पर करीब तीन घण्टे तक रुकी रही. वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
घटना के बाद ट्रेन रुकने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई है. आशंका जताई जा रही है कि युवक सेल्फी या रील बना रहा था. शनिवार की सुबह उत्षर्ग एक्स्प्रेस मुख्यालय से छपरा जा रही थी. वह माधोपुर इंजीनियरिंग गेट संख्या चार पर पहुंची तो गेटमैन ने देखा कि एक युवक इंजन के उपर पेंटोग्राफ बिजली के तार से चिपका हुआ था.
युवक का शव देख जुटी भीड़
युवक को करंट लगने की सूचना तत्काल बांसडीह रोड रेलवे स्टेशन मास्टर रविंद्र नाथ चौबे को दी. सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर ने ट्रेन को स्टेशन पर रोक दिया. ट्रेन के ऊपर युवक का शव होने की सुचना पर काफी संख्या मे लोगों की भीड़ जुट गईं.
ट्रेन पर युवक का शव होने की सूचना स्टेशन मास्टर ने कंट्रोल को दी. थोड़े ही देर में दूसरे स्टेशन पर ट्रेन रुक गई. स्टेशन मास्टर ने बताया कि माधोपुर गांव के चार नम्बर गेट के गेटमैन सुग्रीव ने उन्हें सूचना दी कि उत्सर्ग एक्स्प्रेस के उपर एक युवक पेंटोग्राफ से चिपका है, जिसके बाद स्टेशन पर ट्रेन रोक दी गई. ट्रेन के रुकने से यात्रियों काफी दिक्कतें उठानी पड़ी. यात्री घटना के बाद लंबे समय तक ट्रेन के चलने का इंतजार करने लगे.
करीब दो घण्टे बाद पहुंची जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. बांसडीह रोड में युवक की मौत और ट्रेन स्टेशन पर रुकने से यात्रियों को काफी परशानी का सामना करना पड़ा. करीब तीन घण्टे बाद उत्सर्ग एक्सप्रेस रवाना हुईं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.