जबलपुर। हनुमान ताल के हड्डी गोदाम इलाके में पति ने पत्नी और साली पर मंगलवार रात चाकू से हमला कर दिया। घटना में हमले से घायल साली की जहां मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गई उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इमरान कबाड़ बेचने का काम करता है
हनुमान ताल पुलिस ने बताया कि हड्डी गोदाम निवासी इमरान कबाड़ बेचने का काम करता है। पिछले कुछ दिनों से इमरान का पत्नी नाजिया से विवाद चल रहा था। मंगलवार रात नाजिया अपने मायके गई थी। तभी वहां इमरान पहुंचा। नाजिया से विवाद कर उसे पर चाकू से एक के बाद एक छह से अधिक वार कर दिए। नाजिया की बहन आयशा अपने बीच बचाव किया तो इमरान ने उसे पर भी वार कर दिए।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित वहां से भाग निकला। खून से लथपथ दोनों बहनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने परीक्षण उपरांत आयशा को मृत घोषित कर दिया। वही हालत नाजुक होने के कारण नाजिया को भर्ती कर लिया गया है। पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.