इंदौर। बाणगंगा इलाके में मानसिक चिकित्सालय से शिफ्ट होकर भगत सिंह कालोनी में शराब दुकान आने से रहवासी नाराज हैं। शुक्रवार रात को लोगों ने जमकर विरोध किया। दुकान हटाने को लेकर लोग सड़क पर उतर आए। रहवासियों का कहना है कि पहले जहां दुकान थी, वहां भी लोगों का काफी विरोध रहा है। उसके चलते दुकान को यहां शिफ्ट कर दिया गया है।
खाटू श्याम और दुर्गा माता मंदिर से महज 50 फीट दूर शराब दुकान आने से लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है। ब्रिज के पास दुकान होने से दिनभर क्षेत्र में यातायात बाधित रहेगा। शराबियों की वजह से महिलाओं का यहां से निकलना भी मुश्किल हो चुका है। रात में शराबियों के डर से महिलाओं ने घर से निकलना बंद कर दिया है।
लक्ष्मीनारायण पनेरी और आदित्य पांडे का कहना है कि दुकान हटाने के लिए जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया जाएगा। दुकान खुलने से क्षेत्र में फिर एक बार नशे को लेकर बढ़ावा मिल रहा है। यहां के युवा धीरे-धीरे नशे की गिरफ्त में आ चुके हैं। इससे यहां अपराध बढ़ने लगे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.