उमरिया: उमरिया में हाथियों ने तांडव मचा रखा है। जहां मानपुर नगर तहसील कॉलोनी के पीछे खुटार में जंगली हाथी के हमले में एक बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना की जानकारी लगते ही भारी संख्या में दल-बल के साथ मानपुर रेंजर घटनास्थल पर पहुंचे और हाथियों को खदेड़ने का मोर्चा संभाला।
जानकारी के मुताबिक, सुबह सवेरे कुछ किसान खेत पर काम कर रहे थे, इसी दौरान जंगली हाथियों को उत्पात मचा दिया। इस दौरान कुचलने से अरुणोदय नंद पायासी नामक किसान की मौत हो गई, जबकि दो अन्य किसान घायल हो गए। हाथियों के हमले की जानकारी लगते ही गांव में हड़कंप मच गया।
हाथियों को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ लगी हुई है। वहीं घटना की सूचना पर भारी संख्या में दल बल के साथ मानपुर रेंजर ने मोर्चा संभाल रखा है। बता दें कि बांधवगढ़ में वर्ष 2019 में 40 जंगली हाथियों का दल छतीसगढ़ के रास्ते बांधवगढ़ पहुंचा था, तभी से बांधवगढ़ में जंगली हाथियों का कुनबा लगातार बढ़ रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.