श्वान के आतंक को लेकर उमा भारती ने नगर निगम अधिकारियों संग की बैठक, पशुप्रेमियों से भी करेंगी मुलाकात
भोपाल। राजधानी में आवारा श्वानों के आतंक पर लगाम कसने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी सक्रिय हो गई हैं। इस सिलसिले में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव को पत्र लिखने के बाद उन्होंने गुरुवार को नगर निगम के अधकारियों के साथ बैठक भी की। इसकी जानकारी उमा ने अपने एक्स हैंडल पर साझा की और लिखा कि मेरा मेरा पत्र पाते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने कलेक्टर भोपाल को तुरंत निर्देश दिए तथा कलेक्टर भोपाल ने समाधान के लिए तत्परता दिखाई, जनहित में इस प्रकार की शीघ्रता एवं तत्परता अभिनंदनीय है। मैं आज भोपाल नगर निगम के विशिष्ट अधिकारियों के साथ बैठी। इसमें चर्चा के मुख्य बिंदु रहे-
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.