ग्वालियर.। ठंड बढ़ने से रूम हीटर और गीजर की बिक्री दो गुना हो गई। इन दिनों बाजार में ठंड से राहत देने वाला सामान की बिक्री हो रही है, इलेक्ट्रोनिक बाजार में इन दिनों इन्हीं सब सामान की धूम चल रही है। हालात यह है कि जिस हिसाब से मांग बढ़ी है उससे लगता है कि अगले चार दिन में बाजार में रूम हीटर,गीजर आदि कुछ भी उपलब्ध नहीं होगा। पिछले दो दिन में लाखों रुपये का सामान बिका है।
इन दिनों दो तरह के रूम हीटर की बिक्री चल रही है। पहला तो ब्लोअर और दूसरा राड वाला हीटर। ब्लोअर दो हजार वाट का होता है जो गर्म हवा फैंकता है और राड वाले हीटर में 4-4 सौ वाट की दो राड लगी होती है। जिनकी मदद से गर्मी पैदा होती है। रसोई और बाथरुम के लिए गीजर की वैरायटी इन दिनों शोरूम पर उपलब्ध है। शोरूम संचालक का कहना है कि रसोई के लिए तीन लीटर वाले गीजर उपलब्ध हैं। जिनकी कीमत 3000 रुपये से शुरू हो जाती है। इसके अलावा बाथरुम के लिए गीजर उपलब्ध है जो 10,15 और 25 लीटर पानी की उपलब्धता कराते हैं। इनकी कीमत 8 से 15 हजार रुपये के बीच होती है।बाजार में इन दिनों एआई तकनीक से तैयार गीजर की मांग बढ़ रही है। क्योंकि इसमें सबकुछ डिजिटल होने के साथ यह आपकी वायस पर काम करता है। इसके साथ ही आपके अनुसार ही एक निर्धारित तापमान तक पानी गर्म करता है। इसमें आप अपने शरीर के तापमान के अनुसार ही पानी गर्म कर सकते हैं। इसके अलावा आप 100 डिग्री तापमान तक भी पानी गर्म कर सकते हैं। यह 15 और 25 लीटर में इन दिनों उपलब्ध है जिनकी कीमत 17 से 20 हजार रुपये के मध्य है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.