Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

मैच में जमकर चौके-छक्के लगाए, फिर बालिंग करते वक्त हुई घबराहट और चली गई जान

7

बड़वाह। खरगोन जिले के ग्राम काटकूट में टूर्नामेंट में मैच के दौरान खिलाड़ी इंदल पुत्र राम प्रसाद 22 वर्षीय निवासी बंजारा की अचानक तबियत खराब हो गई। उसे काटकूट अस्पताल के बाद सीधे बड़वाह के शासकीय अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।

लेकिन अभी डाक्टरों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। जानकारी के अनुसार ग्राम काटकूट में लाइनपुरा क्रिकेट क्लब द्वारा टूर्नामेंट का मैच रखा गया है। इसमें नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों की टीम पहुंची थी। यहीं टूर्नामेंट में ग्राम बरझर टांडा की टीम के खिलाड़ी भी मैच खेलने के लिए गए थे।

जहां बरझर टांडा की टीम ने पहले बैटिंग करके छह ओवर में करीब 70 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसमें खिलाड़ी इंदल ने खूब छक्के-चौके लगाए थे। सामने गांव मेडल की टीम मैदान में थी। इंदल ने पांचवें ओवर में बालिंग के बाद सीने में दर्द और घबराहट होने का बताकर सीधे पेड़ के नीचे जा कर बैठ गया। इसके बाद अन्य खिलाड़ी ने छटे ओवर में बालिंग की।

 

जैसे ही इंदल की टीम विजय हुई तो खिलाड़ी नाचने लग गए थे। वहीं इंदल ने खिलाड़ियों को कहा कि मुझे घबराहट हो रही है। अस्पताल ले चलो, जैसे ही दो खिलाड़ी इंदल को अस्पताल लेकर पहुंचे। पीछे तो सभी खिलाडी़ पहुंच गए थे। डाक्टर ने सीधे बड़वाह रेफर कर दिया। यहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही अस्पताल भीड़ एकत्रित हो गए। इंदल के माता-पिता एवं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

बचपन से मैच खेलने का था जुनून

रिश्तेदारों एवं ग्रामवासियों ने बताया कि इंदल को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था। गांव के अलावा दूसरे ग्रामों एवं शहरों में भी टूर्नामेंटों में टीम के साथ भाग लेने के लिए जाता था। परिजनों ने बताया कि दो वर्ष पहले इंदल की शादी हुई थी। 12 माह की बच्ची है।

हमने शरीर के आर्गन जांच के लिए आगे भेजे है। जिससे मौत किन कारणों से हुई है, यह स्पष्ट हो जाएगा। डा. विकास तलवारे, जिला अस्पताल बड़वाह

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.