गुना में हुए बस हादसे के बाद सरकार एक्शन मोड पर आ गई है। सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए गुना कलेक्टर तरुण राठी, एसपी विजय खत्री को हटा दिया है। इसके अलावा परिवहन आयुक्त संजय झा की छुट्टी कर दी गई है। इससे पहले सुबह मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर आरटीओ और सीएमओ को भी हटा दिया गया था। प्रमुख सचिव सुखबीर सिंह को भी परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव के अतिरिक्त दायित्व से मुक्त किया। अपर मुख्य सचिव राजेश राजोरा को परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। गुना जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रथम कौशिक को कलेक्टर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
Related Posts
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.