रीवा। शहर में आज जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे कांग्रेस पदाधिकारियों ने निर्वाचन आयोग की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठाए हैं, कांग्रेस पदाधिकारियों का आरोप है कि जिला कलेक्टर ने 1300 से भी अधिक पुलिस कर्मियों का मतदान ना कराकर उन्हें उनके मौलिक अधिकार से वंचित करने का कार्य भाजपा के इशारे पर किया है। इतना ही नहीं लगभग 2 हज़ार से भी अधिक दिव्यांग, बुजुर्ग भी प्रशासनिक लापरवाही के चलते अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाए, जो आपराधिक कृत्य की श्रेणी में आता है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जिला निर्वाचन अधिकारी भारतीय जनता पार्टी के एजेंट के रुप में कार्य कर रहे हैं ,जिससे जिला निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े होना स्वाभाविक है, गौरतलब है कि जिला निर्वाचन अधिकारी ने 20 नवम्बर को अपने एक बयान में सम्बंधित पुलिसकर्मियों पर निर्धारित तिथि तक प्रपत्र भरकर सम्बंधित कार्यालय में जमा न करने की बात कही थी, जिसके बाद से कांग्रेस जिला कलेक्टर पर हमलावर हुई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.