सिवनी। चार बच्चों की परवरिश को लेकर चिंतित महिला ने सौतन को मारने का षडयंत्र रचा। पन्ना से दो बदमाशों को 30 हजार रुपये की सुपारी देकर सिवनी बुलाया था। पन्ना निवासी आरोपित सलमान खान व देवेंद्र प्रजापति ने 6-7 अक्टूबर की रात सिवनी के सहजपुरी आकर सीमा बी (34) के कहने पर उसकी सौतन मुस्कान कुरैशी (24) की रस्सी से गला घोंट-गर्दन तोड़कर निर्मम हत्या कर दी।
हत्या के बाद रात में झाड़ियों ने फेंक दिया शव
दोनों ने मुस्कान की लाश को बोरी में भरकर रात में बाइक से ले जाकर राष्ट्रीय राजमार्ग में सड़क से करीब 100 मीटर दूर झाड़ियों ने फेंक दिया था। इस मामले में रासिद रजा (32) ने थाना लखनादौन में पत्नी मुस्कान कुरैशी के अचानक दो मोबाइल के साथ लापता होने की सूचना दर्ज कराई थी। घटना के करीब सात दिन बाद धूमा पुलिस को मृतका मुस्कान कुरैशी का शव सड़ी-गली हालत में मिला था, जिसका धड़ और शरीर अलग-अलग था।
स्वजनाें ने हत्या का अंदेशा जाहिर किया था
शव को जानवरों ने क्षत-विक्षत कर दिया था। महिला के शव की पहचान होने पर स्वजनाें ने मृतका मुस्कान कुरैशी की सौतन व रासिद रजा की पहली पत्नी सीमा बी पर हत्या का अंदेशा जाहिर किया था। इस मामले में पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह, एएसपी जीडी शर्मा के निर्देशन व लखनादौन एसडीओपी अपूर्व भलावी के नेतृत्व में लखनादौन थाना प्रभारी केपी धुर्वे ने विस्तृत जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर अंधे हत्याकांड का राजफाश कर तीन आरोपिताें को गिरफ्तार कर लिया है।
दो लाख रुपये में हुआ था सौदा, एडवांस दिए 30 हजार रुपये
पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम में पूरी वारदात का पर्दाफाश करते हुए बताया कि आरोपित महिला सीमा बी के पति रासिद रजा से मृतका मुस्कान कुरैशी ने 28 मई 2023 को घर से भागकर प्रेम विवाह कर लिया था। इसके बाद से कबाड़ का काम करने वाले रासिद रजा से पहली पत्नी सीमा बी का आए दिन विवाद होता था। दोनों का झगड़ा पुलिस थाना भी पहुंचा था।
किराये का कमरा लेकर अलग रहने लगा
पुलिस और स्वजनों की समझाईश के बाद रासिद रजा सहजपुरी गांव में एक किराये का कमरा लेकर मुस्कान कुरैशी के साथ अलग रहने लगा था। सीमा बी अपने चार बच्चों की परवरिश को लेकर परेशान थी। साथ ही उसे सौतन मुस्कान का पति के साथ रहना मंजूर नहीं था। इसी बीच पन्ना जाने पर आरोपित सीमा बी का संपर्क सलमान खान व देवेंद्र प्रजापति से हुआ, जहां सीमा बी ने दोनों से दो लाख रुपये में सौदा तय कर मुस्कान कुरैशी की हत्या कर रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी।
सब्जी में नींद की गोली मिलाकर खिलाई
पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि हत्या की सुपारी के तौर पर तय किए गए 2 लाख रुपये में से 30 हजार रुपये सीमा बी ने आरोपित सलमान और देवेंद्र को देकर सहजपुरी बुलाया था। दोनों ने रैकी करने 24 सितंबर को मुस्कान के घर पहुंचकर खाना खाया था।इसे बाद छह अक्टूबर को सीमा कुरैशी ने सब्जी में नींद की गोली मिला कर मुस्कान और साथ रह रही दोनों बेटियों को खिला दी। पन्ना से बाइक में सलमान व देवेंद्र रात करीब 2 बजे रस्सी लेकर मुस्कान के घर पहुंचे। घर में दोनों बच्चियों के नींद में होने का फायदा उठाकर आरोपिताें ने गहरी नींद में सो रही मुस्कान कुरैशी का बेहरमी से गला घोंट-गर्दन तोड़ दी। लाश को बोरे में भरकर हाइवे तक ले गए और सड़क किनारे लाश को बोरे से बाहर निकालकर झाडियों में फेंक दिया।
मुस्कान के दो मोबाइल पन्ना ले गए आरोपित
मृतका शव 14 अक्टूबर को हाइवे से 100 मीटर दूर झाड़ियों में सड़ी-गली हालत में सिर और धड़ अलग-अलग मिले थे। मृतका के पास मौजूद दोनों मोबाइल अपने साथ पन्ना लेकर चले गए। लखनादौन व धूमा पुलिस द्वारा प्रकरण में विस्तृत विवेचना व तकनीकी तथ्यों को एकत्रित कर रहस्यमय तरीके से सनसनीखेत हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित सलमान उर्फ मकसूद पुत्र मकबुल खान (29) गोलाइची मोहल्ला थाना कोतवाली, देवेंद्र पुत्र गनेश प्रजापति (19) जमनघाटी थाना ब्रजपुर जिला पन्ना और सीमा बी पति रासिद रजा (34) सहजपुरी थाना लखनादौन सिवनी निवासी को पुलिस ने धारा 302, 201 भादंवि के तहत गिरफ्तार कर लिया है।आरोपित को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
आरोपितों पर पन्ना में दर्ज हैं मामले
एसडीओपी अपूर्व भलावी ने बताया कि सलमान और देवेंद्र पर चोरी व मारपीट सहित अन्य धाराओं पर पन्ना जिले में अपराधिक मामले दर्ज हैं। अंधे हत्याकांड का राजफाश करने में लखनादौन थाना प्रभारी केपी धुर्वे, एसआई डीएस अडमे, पूजा चौकसे, एएसआई गोविंद पटेल, देवेंद्र जैसवाल, आरक्षक धनेश्वर यादव (तकनीकी), अजय बघेल, अरविंद यादव, नवनीत पांडेय, सतीष ठाकुर व पुलिस बल शामिल रहा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.