भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे विश्व कप 2023 का 37वां मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 285 रन बना लिए हैं।
भारत की शुरूआत सधी हुई रही लेकिन रोहित शर्मा खराब शॉट के चलते अपना विकेट गंवा बैठे। वह छठे ओवर में रबादा की पांचवीं गेंद पर बावुमा को कैच थमा बैठे। उन्होंने 24 गेंदों पर 40 रन बनाए जिसमें 6 चौको और 2 छक्के शामिल थे। शुभमन गिल महाराज की 11वें ओवर की तीसरी गेंद को पढ़ने में नाकाम रहे और बोल्ड हो गए। गेंद बेल्स पर जाकर लगी। गिल ने 24 गेंदों पर 4 चौकों और एक छक्के की मदद से 23 रन ही बनाए।
अय्यर 87 गेंदों पर 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 77 रन बनाकर लुंगी एनगिडी की 37वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एडन मार्कराम के हाथों कैच आउट हो गए। केएल राहुल फ्लॉप साबित हुए और मात्र 8 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। वह जानसन की 43वें ओवर की पहली गेंद पर डुसेन के हाथों कैच आउट हुए। सूर्यकुमार यादव 14 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 22 रन की छोटी पारी खेलकर आउट हुए। शम्सी के 46वें ओवर की आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार डी कॉक के हाथों कैच आउट हो गए।
हेड टू हेड (विश्व कप में)
कुल मैच – 5
भारत – 2 जीत
दक्षिण अफ्रीका – 3 जीत
पिच रिपोर्ट
कोलकाता के ईडन गार्डन्स की पिच उच्च स्कोरिंग मैचों के लिए जारी जाती है और बल्लेबाजों के पक्ष में होती है। हालांकि, खेल के बाद के चरण में यह स्पिन गेंदबाजों को अपना प्रभाव डालने और लड़ाई में उत्साह की एक अतिरिक्त परत जोड़ने की अनुमति देती है।
मौसम
रविवार (5 नवंबर) को कोलकाता में धुंध भरा मौसम रहेगा। वर्षा की संभावना चार प्रतिशत तथा उमस 51 प्रतिशत रहेगी। इसके अलावा बादल 99 प्रतिशत रहेंगे और तापमान 23 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
प्लेइंग 11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), टेम्बा बावुमा (सी), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.