राजा मंधवानी को पाकिस्तानी बनाए जाने पर भड़के कांग्रेसी, बोले- ये पूरे सिंधी समाज का अपमान, माफी मांगे भाजपा नेता
इंदौर: विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कांग्रेस लगातार एक दूसरों पर आरोप प्रत्यारोप कर रही है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा इंदौर विधानसभा चार के कांग्रेस उम्मीदवार राजा मंधवानी को सिंधी बताने पर कांग्रेस ने उन पर पलटवार किया है। कांग्रेस ने मंधवानी को पाकिस्तानी बताए जाने पर पूरी सिंधी समाज का अपमान बताया है और सीएम शिवराज व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सहित शंकर लालवानी और विजयवर्गीय से सिंधी समाज से माफ़ी मागने की बात कही है।
कांग्रेस प्रवक्ता चरण सिंह सपरा ने बीजेपी पर सिंधी समाज के घाव को कुरेदने का आरोप लगाया है। वही विधानसभा-4 के कांग्रेस प्रत्याशी राजा मंधवानी ने कहा कि बीजेपी लगातार सिंधी समाज का इस्तेमाल करता रही है। कांग्रेस से उन्हें टिकट मिलने के बाद बीजेपी घबराहट में है। इसीलिए वह उन्हें परेशान कर रही है। मंधवानी ने कहा कि मैंने निर्वाचन आयोग सहित न्यायालय में अपने भारतीय होने के पूरे प्रमाण दिए है। निर्वाचन आयोग ने भी बीजेपी कि शिकायत ख़ारिज कर दी है लेकिन उन्हें बीजेपी के प्रभाव के चलते ज़िला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा काफ़ी परेशान किया गया है जिससे वह अपना नामांकन फ़ार्म नहीं भर पाए। बीजेपी उनसे घबरा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.