इंदौर। शहर में विभिन्न धार्मिक-सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों के कार्यक्रम 30 अक्टूबर को आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के परिचय सम्मेलन का समापन होगा। साथ ही जैन संतों के प्रवचन और संगीतमयी कार्यक्रम ‘चांद के पार चलो’ का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ‘कैसे भूले रामायण की अपराजिताओं को’ विषय पर भी एक रोचक कार्यक्रम होगा।
– चातुर्मास के चलते शहर में इन दिनों कई संत-मुनि आए हुए हैं। इनमें आचार्य विहर्ष सागर महाराज भी हैं। इनके बड़ा गणपति क्षेत्र स्थित मोदीजी की नसिया में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान होंगे। वे श्रावक-श्राविकाएं को सुबह 8.30 बजे से संबोधित करेंगे।
– श्वेतांबर जैन संत कमल मुनि कमलेश महाराज के प्रवचन यदि आप सुनना चाहते हैं और ज्ञान के द्वारा भक्ति की राह पर बढ़ना चाहते हैं तो इमली बाजार स्थित महावीर भवन में आपको यह अवसर मिलेगा। सुबह 8.30 बजे जैन संत के प्रवचन प्रतिदिन हो रहे हैं।
– माहेश्वरी विवाह प्रकोष्ठ सेवा ट्रस्ट द्वारा माहेश्वरी समाज का तीन दिनी युवक-युवती परिचय सम्मेलन का समापन होगा। अंतिम दिन सम्मेलन की शुरुआत सुबह 10.30 बजे होगी।
– यदि आप कुछ बेहतर सुनना-देखना चाहते हैं जिसमें रामायण के पात्रों की बात हो, तो यह मौका माहेश्वरी डीडवाना महिला मंडल बिजासन क्षेत्र की महिलाएं दोपहर 3 बजे बडीज रेस्टोरेंट एमजी रोड में दे रही हैं। जहां ‘कैसे भूलें रामायण की अपराजिताओं को’ पर कार्यक्रम होगा। आप भी इसका हिस्सा बन अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं।
– आज आप अगर गीतों का आनंद लेना चाहते हैं और शाम का वक्त खाली है तो उसे उपयोगी बनाएं। एक शाम अपने लिए मुकर्रर करें। इसके लिए आपको शाम 7.30 बजे जाल सभागृह साउथ तुकोगंज में होने वाले म्यूजिकल प्रोग्राम ‘चांद के पार चलो’ को सुनने के लिए जाना होगा और अपने शौक को भी आप पूरा कर सकेंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.