Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

रतलाम की रेलवे कालोनी में घुसा तेंदुआ, हमले में युवक घायल, ट्रेंकुलाइज के लिए इंदौर-उज्जैन से बुलाई टीम

4

रतलाम। जिले के ग्रामीण अंचलों के बाद अब शहर में भी तेंदुए का मूवमेंट होने लगा है। रविवार शाम को रेलवे कालोनी में तेंदुआ दिखने के बाद लोगों में दहशत फैल गई। अचानक दिखे तेंदुए ने एक व्यक्ति पर हमला भी कर दिया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम रेलवे कालोनी पहुंची और तेंदुए को पकड़ने की तैयारी की। विभाग के पास संसाधन के नाम पर सिर्फ पिंजरा ही है। ट्रेंकुलाइजेशन के लिए उज्जैन व इंदौर से टीम बुलाई गई है।

शाम करीब चार बजे ओल्ड रेलवे कालोनी में तेंदुआ दिखने के बाद हड़कंप मच गया। लोगों की भीड़ मौके पर जमा होने लगी तो तेंदुआ गांधीनगर, मीरा कुटी की तरफ चला गया। भीड़ होने से तेंदुआ फिर से रेलवे कालोनी की रोड नंबर 13 की तरफ आ गया। इस दौरान सतीश मीणा नामक युवक पर तेंदुए ने हमला कर दिया, जिससे कमर के पास चोट पहुंची

अंधेरा होने से पिंजरा लगाने में आ रही परेशानी

शाम करीब छह बजे डीएफओ डीएस निगवाल मय अमले व पिंजरा आदि लेकर रेलवे कालोनी पहुंचे। इस दौरान तेंदुआ वहां बने अधिकारी आवास के एक हिस्से में घुस गया। अंधेरा होने से पिंजरा लगाने का स्थान तय करने में भी परेशानी आई। क्षेत्र के केनी प्रकाश सप्री ने बताया कि तेंदुआ बड़ा है। वीडियो बनाने के दौरान तेंदुआ हमला करने के लिए आगे बढ़ा था, लेकिन ऊंची दीवार फांदकर रेलवे कालोनी में घुस गया।

लोगों को घरों के दरवाजे बंद रखने की दी हिदायत

दरअसल, रेलवे कालोनी क्षेत्र में अलग-अलग सड़कें व कर्मचारी आवास के बीच घनी हरियाली, नाले आदि होने से भी तेंदुए को पकड़ने में परेशानी आ रही है। एहतियात के तौर पर रेलवे कालोनी व आसपास के लोगों को घरों के दरवाजे बंद रखने के लिए कहा गया है। जिला प्रशासन, पुलिस का अमला भी इंतजामों में लगा हुआ है। इंदौर व उज्जैन से वन विभाग की टीम के आने का इंतजार किया जा रहा है।

डेढ़ साल पहले सागोद रोड तक आया था

जिले के सैलाना, पिपलौदा क्षेत्र में तेंदुए की सक्रियता रहती है। 15 मार्च 2022 को रतलाम में सागोद रोड स्थित मांगलिक भवन जेएमडी में तेंदुआ घुस गया था, जो थोड़ी देर रहने के बाद वापस चला गया। इधर नवंबर 2019 में बड़ायला माताजी में तेंदुआ घुस आया था, जिसे पकड़कर वन विभाग की टीम ने गांधीसागर के वन क्षेत्र में छोड़ा था। इसी वर्ष मार्च से जुलाई तक सैलाना के ग्राम पंचायत पाटड़ी व बरड़ा के कई ग्रामों में रात्रि में तेंदुए ने बकरे-बकरियों व कुछ गाय-बछड़े का शिकार किया था। पांच जुलाई को तेंदुआ बोदिना में एक घर में घुसा, तब विभाग की टीम ने पिंजरा लगाकर पकड़ने के बाद देवास वनक्षेत्र में छोड़ा।

इंदौर-उज्जैन से आ रही टीम

जंगल से भटककर शिकार की तलाश में तेंदुए के शहर में आने की संभावना है। इंदौर व उज्जैन से टीम आ रही है। जल्द ही तेंदुआ पकड़ लिया जाएगा। -डीएस निगवाल, डीएफओ

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.