शहडोल: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। वे शहडोल के ब्यौहारी में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि राहुल गांधी इस चुनावी सभा में मध्य प्रदेश में जातीय गणना का एलान करेंगे। इससे पहले राहुल गांधी विशेष विमान से सतना पहुंचें, यहां एयर स्ट्रिप पर पूर्व सीएम कमलनाथ उनकी अगवानी की।
मध्य प्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद कांग्रेस पार्टी की यह पहली बड़ी सभा है। सभा में राहुल गांधी सहित प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांग्रेस संगठन के प्रदेश सह प्रभारी संजय कपूर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल और पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल प्रमुख रूप से शामिल रहेंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.