पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सुनते ही उनके फैंस के होश उड़ गए है। बता दें की एक्ट्रेस शहनाज गिल इन दिनों अपनी फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। फिल्म में शहनाज की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है। इसी बीच शहनाज के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है।
जानकारी मिली है कि एक्ट्रेस बीमार हो गई हैं और उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है। इतना ही नहीं शहनाज ने खुद हॉस्पिटल से लाइव आकर अपने बीमारी की वजह बताई है। बीती रात लाइव आकर शहनाज ने बताया कि उन्हें इंफेक्शन हो गया है और इस कारण हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा है।
Get well soon ShehnaazGill is in Hospital 🥺💔#ShehnaazGiIl #shehnaazkaurgill #Shehnaazians #ShehnaazKaurGiII #ShehnaazGallery pic.twitter.com/CKANiBIWex
— Asmakhan (@zoyakhan9948a) October 9, 2023
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.