कनाडा के एक विश्लेषक ने भी कहा है कि मसूर की खरीद के लिए भारत की तरफ से न तो पूछपरख हो रही है और न ही कोई नया अनुबंध साइन किया जा रहा। दोनों में से किसी देश ने व्यापार पर प्रतिबंध नहीं लगाया है, लेकिन जबसे दोनों के बीच तनाव बढ़ा है, तब से भारत में मसूर का आयात धीमा पड़ गया है।
दोनों देशों को राजनीतिक बयानों से यह अटकलबाजी आरंभ हो गई है कि भारत और कनाडा के बीच द्विपक्षीय व्यापार में गतिरोध उत्पन्न हो सकता है। कनाडा दुनिया में मसूर का सबसे प्रमुख उत्पादक और निर्यातक देश है। भारत सबसे बड़ा आयातक और उपभोक्ता देश है।
आस्ट्रेलिया में मसूर का उत्पादन बढ़ा
भारत कुछ वर्ष पूर्व तक मसूर के आयात के लिए कनाडा पर ही निर्भर था। अब आस्ट्रेलिया में मसूर का उत्पादन 2022-23 सीजन के दौरान उछलकर 16 लाख टन के सर्वकालीन सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया था। 2023-24 के वर्तमान सीजन में घटकर 12 लाख टन के आसपास सिमटने का अनुमान है। फिर भी यह अब तक का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक होगा और भारत की मांग को पूरा करने में सहायक बनेगा।
आयात जारी रखना चाहेगा भारत
अगले महीने से वहां मसूर की नई फसल की कटाई की तैयारी शुरू होने वाली है। भारतीय आयात इसके कुछ अग्रिम सौदे कर चुके हैं। व्यापारियों का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया में जब तक मसूर की जोरदार आवक शुरू नहीं होती, तब तक भारत सरकार कनाडा से इसका आयात जारी रखना चाहेगा। अभी त्योहारी सीजन जारी है और शीघ्र ही कुछ चुनाव भी होने वाले हैं।
मसूर के दाम
इंदौर में इस समय मसूर 6300 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रही। दालों में उठाव बेहद कमजोर होने के कारण तुवर में मिलर्स की लेवाली कमजोर होने से भाव में नरमी रही। तुवर महाराष्ट्र सफेद घटकर 11400-11600 कर्नाटक 11700-11900 निमाड़ी तुवर 9500-11300 रुपये प्रति क्विंटल रह गई। इधर, तुवर दाल में भी करीब 300, मूंग दाल-मूंग मोगर में 100 और मसूर दाल में 50 रुपये की मंदी रही। अन्य दाल-दलहन में कारोबार सामान्य रहा। भाव में स्थिरता रही। डालर चना (40/42) 16600, (42/44) 16400, (44/46) 16200, (58/60) 14800, (60/62) 14700, (62/64) 14600 रु. क्विंटल बोला गया।
दलहन
चना कांटा 6300-6350 विशाल 6100-6150 डंकी 5500-5900 मसूर 6300 तुवर महाराष्ट्र सफेद 11400-11600 कर्नाटक 11700-11900 निमाड़ी तुवर 9500-11300 मूंग 8800-8900 बारिश का मूंग नया 9400-9700 एवरेज 7500-8300 उड़द बेस्ट 9000-9200 मीडियम 6500-8000 हलका उड़द 3000-5000 रुपये क्विंटल के भाव रहे।
दालों के दाम- चना दाल 8100-8200 मीडियम 8300-8400 बेस्ट 8500-8600 मसूर दाल 7700-7800 बेस्ट 7900-8000 मूंग दाल 10700-10800 बेस्ट 10900-11000 मूंग मोगर 11500-11600 बेस्ट 11700-11800 तुवर दाल 13500-13600 मीडियम 14400-14500 बेस्ट 14900-15100 ए. बेस्ट 16000- 16100 ब्रांडेड तुवर दाल 16500 उड़द दाल 10500-10600 बेस्ट 10700-10800 उड़द मोगर 11100-11200 बेस्ट 11300-11400 रुपये।
इंदौर चावल भाव
दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11500-12500, तिबार 9500-10000, बासमती दुबार पोनिया 8500-9000, मिनी दुबार 7500-8000, मोगरा 4200-6500, बासमती सेला 7000-9500, कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, दुबराज 4500-5000, परमल 3200-3400, हंसा सेला 3400-3600, हंसा सफेद 2800-3000, पोहा 4300-4800 रुपये क्विंटल।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.