घटना की जानकारी लगने के बाद एनआरआइ राकेश शर्मा ने खजुराहो थाने में दर्ज करवाई थी। घटना के दो दिवस बीत जानें के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
खजुराहो निवासी एनआरआइ राकेश शर्मा ने खजुराहो थाने में शिकायत कर बताया कि मैं 24 सितंबर को दोपहर 3 बजे फार्म हाऊस पर गया था। 25 सितंबर को शाम 7.30 बजे घर आया तो मैंने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और अंदर जाकर देखा तो अलमारी टूटी हुई थीं।
जल्द से जल्द चोरी का करेंगे खुलासा
अलमारी में रखे पूरे आभूषण चोरी हो गये थे और कुछ रखी विदेशी करेंसी पाउंड भी चोरी हो गए थे। सब मिलकर एक लाख रुपये से ज्यादा का सामान चोरी हुआ है, जिसकी शिकायत राकेश शर्मा ने खजुराहो थाने में एफआइआर दर्ज करवाई। इस संबंध में खजुराहो थाना प्रभारी संदीप खरे ने आश्वासन दिया कि वे जल्द से जल्द चोरी का खुलासा करेंगे, लेकिन चाेरों को अभी तक कोई पता नहीं सका है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.