नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को गणतंत्र दिवस समारोह के लिए आमंत्रित किया है। अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने इस बात की जानकारी दी है। अमेरिकी राजदूत ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की अध्यक्षता में जी-20 समिट का सफल आयोजन हुआ है।
उधर इस बीच प्रधानमंत्री ने पीएम आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग में अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की थी। इस दौरान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन को 26 जनवरी 2024 गणतंत्र दिवस समारोह में आमंत्रित किया है।
राजदूत बोले- हमें कनाडा की भी परवाह
अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने भारत और कनाडा के बीच चल रहे विवाद को लेकर कहा कि कनाडा हमारा उत्तरी पड़ोसी है। हम भारत के साथ उनकी भी परवाह करते हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारे रिश्ते को परिभाषित नहीं करता है, पर यह रूस से प्रगति को धीमा जरूर कर सकता है। गार्सेटी ने आगे कहा कि जिम्मेदार लोगों को ही जवाबदेह ठहराना जाना चाहिए। इसमें पारंपरिक मित्र व साझेदार इसकी तह तक जाने में मदद करेंगे।
डोनाल्ड ट्रंप को भी किया था आमंत्रित
गौरतलब है कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने इसके पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी वर्ष 2018 में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में राजकीय मेहमान के रूप में आमंत्रित किया था। लेकिन घरेलू कारणों की वजह से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस आमंत्रण को स्वीकार नहीं कर पाए थे। अगर बाइडन पीएम मोदी का यह आमंत्रण स्वीकार कर लेते हैं तो पांच महीने में उनकी यह दूसरी भारत यात्रा हो जाएगी। यह पहली बार होगा जब इतने कम समय में कोई अमेरिकी राष्ट्रपति दो बार भारत आया हो।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.