बिलासपुर। विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने एक और नया प्रयोग करने की योजना बनाई है। नवंबर में होने वाले चुनाव के दौरान 20 से 25 प्रतिशत मतदान केंद्रों में युवा अधिकारी व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके पीछे नए व युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करना माना जा रहा है। आयोग के निर्देश के बाद इस संबंध में तैयारी भी शुरू हो गई है।
छत्तीसगढ़ में नवंबर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। इसे देखते हुए राजनीतिक दलों के साथ ही प्रशासनिक अमला भी अब पूरी तरह चुनावी मोड में आ गया है। आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य पूरा हो गया है। नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के अलावा मृत मतदाताओं और बाहर रहने वालों के नाम मतदाता सूची से विलोपित करने का काम भी कर लिया गया है। विशेष पुनरीक्षण का दौर पूरा हो गया है। राजनीतिक दलों को नए मतदाता सूची उपलब्ध कराने का काम भी किया जाएगा। इस बीच आयोग ने युवा मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक लेकर आने और आकर्षित करने के लिए एक और नवाचार करने की योजना बनाई है। पोलिंग बूथों में यूथ अधिकारी व कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेशभर में इस तरह का प्रयोग करने की योजना बनाई है। जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है।
पोर्टल में अपलोड है अधिकारी व कर्मचारियों की सूची
भारत निर्वाचन आयोग अधिकारी व कर्मचारियों की सूची अपने पोर्टल में पहले ही अपलोड करा लिया है। इसमें विभागवार अधिकारी व कर्मचारियों के नाम,मोबाइल नंबर व कौन से विभाग में कार्यरत हैं,पूरी जानकारी अपलोड की गई है। यूथ अधिकारी व कर्मचारियों के नाम व सूची बनाने को काम जिला निर्वाचन कार्यालय स्तर पर किया जाएगा।
जिले में है 1497 पोलिंग बूथ
बिलासपुर जिले के अंतर्गत आने वाले छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय ने 1497 पोलिंग बूथ का गठन किया है। 20 से 25 मतदान केंद्रों में चुनाव कराने के लिए युवा अधिकारी व कर्मचारियों की ड्यूटी लगेगी।
पिंक पोलिंग बूथ का होगा गठन
युवाओं के अलावा महिला मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचने और मतदान के लिए आकर्षित करने पिंक पोलिंग बूथ का गठन किया जाएगा। पिंक पोलिंग बूथों में महिला अधिकारी व कर्मचारियों की तैनाती रहेगी। पिंक बूथों को सजाया जाएगा। सेल्फी सेंटर भी बनाए जाएंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.