इंदौर। इंदौर शहर में विभिन्न धार्मिक-सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों द्वारा कई कार्यक्रम 17 सितंबर को आयोजित किए जाएंगे। इसमें कहीं परिचय सम्मेलन तो कहीं संतों के प्रवचन होंगे। सर्वेश्वर महादेव मंदिर का प्रतिष्ठा महोत्सव और चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन भी होगा। इसके साथ अखंड सौभाग्य के व्रत हरतालिका तीज के उपलक्ष्य में हरतालिका तीज महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
– जीर्णोद्धार के बाद प्राचीन सर्वेश्वर महादेव मंदिर नंदानगर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। महामंडलेश्वर मां कनकेश्वरी देवी के सान्निध्य में विभिन्न आयोजन होंगे। 17 सितंबर को हवन-पूजन और अनुष्ठान सुबह 9 बजे से होगा। 18 सितंबर को मूर्ति का फलाधिवास और विभिन्न नदियों के जल, दूध, दही से अभिषेक होगा।
– अग्रसेन महासभा की मेजबानी में सुबह 11 बजे से शुभकारज गार्डन पर परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें आने वाले प्रत्याशियों एवं पालकों के लिए न्यूनतम शुल्क पर स्वल्पाहार, भोजन एवं रहने की व्यवस्था की गई है। सम्मेलन के लिए कुल 1150 प्रविष्टियां देश के विभिन्न राज्यों से प्राप्त हो चुकी हैं। इनमें 500 युवतियां एवं 650 युवक प्रत्याशी शामिल हैं।
– गणेशोत्सव शुरू होने में अभी वक्त है, लेकिन आप अगर विघ्नहर्ता के विभिन्न स्वरूप को कलाकारों के नजरिए से देखना चाहते हैं तो देवलालीकर कला वीथिका पहुंच जाएं। यहां शासकीय ललित कला संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा तैयार कलाकृतियों की प्रदर्शनी दोपहर 1 बजे से लगेगी।
– गीता सत्संग स्वामी ज्ञानानंद के मुखारविंद से मनोरमागंज स्थित गीता भवन में दोपहर 3 बजे से होगा। सत्संग सभागृह में प्रवेश ‘पहले आएं, पहले पाएं’ आधार पर दिया जाएगा। इस अवसर पर शहर की प्रमुख धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं की ओर से उनका अभिनंदन भी किया जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.