भोपाल। बैरसिया विकासखंड में शुक्रवार को आयोजित हुए आयुष्मान मेले में दो हजार लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिला। वहीं बैरसिया में नये सिविल अस्पताल बनाए जाने को लेकर भूमिपूजन भी किया गया। यहां पर 24 करोड़ रुपये की लागत से 50 बिस्तर का अस्पताल बनाया जाएगा। इसके बनने से बैरसिया सहित आसपास की 222 ग्राम पंचायतों के लगभग पांच लाख लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी, स्थानीय विधायक विष्णु खत्री भी उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य शिविर में मेडिकल कालेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा कैंसर, बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी, श्वास रोग, नेत्र रोग, ईएनटी, त्वचा रोग, मानसिक रोग, अस्थि रोग सेवाएं प्रदान की गईं। इसके साथ ही आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत हितग्राहियों की विशिष्ट स्वास्थ्य आईडी आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा आईडी) बनाई गई। शिविर में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए ।
मेले में संचारी एवं असंचारी बीमारियों की रोकथाम एवं स्वास्थ्य जागरूकता, बीमारियों के प्रारंभिक स्तर पर पहचान हेतु स्क्रीनिंग एवं निदान हेतु बुनियादी जांच, दवाइयां, टेलीकंसल्टेशन सेवा प्रदान की जावेगी। शिविर में मेडिकल बोर्ड द्वारा दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी बनाए गए। मेले में आयुष विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टाल भी लगाए गए। इसके साथ ही जनरल मेडिसिन, रक्तचाप, मधुमेह राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत जन्मजात विकृति की जांच, कुष्ठ रोग, टीबी, मलेरिया, मानसिक रोग, परिवार कल्याण परामर्श सेवाएं, गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
शिविर में सोनोग्राफी ,रेडियोलाजी , ईसीजी, इको टेस्ट, पैथोलाजी जांच एवं दवाइया निश्शुल्क दी गई।अतिथियों द्वारा आयुष्मान कार्ड, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत जन्मजात हृदय विकृति के इलाज के स्वीकृति पत्रक, युविन पोर्टल से जारी टीकाकरण सर्टिफिकेट, प्रसूति सहायता योजना, आभा आईडी, तेंदूपत्ता संग्राहकों को जूते चप्पल एवं अन्य सामग्री का वितरित किए गए।
इनको दिया गया स्वाथ्स्य लाभ
स्वास्थ्य मेले में मेडिकल बोर्ड द्वारा 72 दिव्यांगता सर्टिफिकेट जारी किए गए। 112 लोगों के आभा आइडी, 42 आयुष्मान कार्ड, 252 उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह, 4 कैंसर, 18 ह्रदय रोग, दंत रोग के 22, ईएनटी 52, मानसिक रोग के 15, बर्न के 5, आयुर्वेद में 90, यूनानी में 72, होमियोपैथी में 111, महिला रोग के 98 सहित अन्य विभागों के दो हजार से अधिक हितग्राही लाभान्वित किए गए।
860 उपस्वास्थ्य केंद्रों का उन्नयन किया गया
स्वास्थ्य मेला एवं भूमि पूजन के अवसर पर मंत्री लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग डा. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं का निरंतर विस्तार किया जा रहा है। प्रदेश में 860 उपस्वास्थ्य केंद्रों का उन्नयन किया गया है। नवीन क्रियाशील हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में 126 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध है । इन केंद्रों में असंचारी रोगों के उपचार की सुविधा के साथ वेलनेस गतिविधियां भी आयोजित की जा रही हैं। विगत कुछ वर्षों में ही 37 नवीन क्रिटिकल केयर यूनिट, 291 पी एच यू, 35 मॉड्यूलर ओटी, 51 जिला अस्पतालों में एलएमओ प्लांट स्थापित किए हैं।
विधायक विष्णु खत्री ने कहा कि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा सिविल अस्पताल बैरसिया का उन्नयन कर नवीन 50 बिस्तर स्वीकृत किए गए हैं। जो कि इस क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करेंगे। हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों से लोगों को उपचार की मूलभूत सुविधाएं घर के नजदीक ही मिल रही हैं। आयुष्मान निरामयम योजना से सभी पात्र हितग्राहियों को जोड़ा गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.