पिछोर विधायक का महिलाओं पर विवादित बयान वायरल, आप महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- यह शर्मनाक है
पिछोर विधायक केपी सिंह पिछोर में अपने समर्थकों के साथ आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के संबंध में विचार विमर्श कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने समर्थकों के बीच तमाम उदाहरण देते हुए यहां तक कह दिया था कि पति बुजुर्ग हो तो महिला उसके सामने दूसरे व्यक्ति को बुलाती है और वह कुछ नहीं कर पाता है। इस कथन पर आप पार्टी की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष मनीक्षा सिंह तोमर ने एक बायान जारी किया है।
महिला पर गंदी टिप्पणी- केपी सिंह
वीडियो पर जारी इस बयान में मनीक्षा यह कह रही हैं कि केपी सिंह पिछले छह बार के विधायक हैं। उन्हें शर्म आनी चाहिए कि आप अभी तक जिन महिलाओं को अपनी भाभी, भतीजी, बेटी बनाकर अभी तक उनसे वोट लिए। अब, जब समय आया तो उनके लिए इतनी ज्यादा गंदी टिप्पणी करते हैं। मनीक्षा कह रही हैं कि कांग्रेस को इनके नाम पर सोचना चाहिए। बयान के माध्यम से मनीक्षा का कहना है कि इससे पहले पिछोर की जनता को और सबसे पहले महिलाओं को केपी सिंह के खिलाफ होना चाहिए।
केपी सिंह ने मांगी माफी
दूसरी ओर एक अन्य वीडियो केपी सिंह ने जारी किया है। इस वीडियो में केपी सिंह यह कह रहे हैं कि इंटरनेट मीडिया पर मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। मेरे विपक्षी लोग इसका दुरूपयोग कर रहे हैं। मेरी सबसे प्रार्थना है कि मैंने न तो कोई वक्तव्य दिया है और न ही मेरा ऐसा कोई इरादा है। मैं सारी महिलाओं का सम्मान करता हूं और किसी को मेरे इस कथन से ठेस पहुंची है तो मैं क्षमा चाहता हूं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.