वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन जी-20 समिट में हिस्सा लेने दिल्ली आएंगे। समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति 7 सितंबर, गुरुवार को भारत आएंगे। 8 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
बता दें, इस बार जी-20 की अध्यक्षता भारत को मिली है। इससे जुड़ी विभिन्न बैठकें देश के अलग-अलग शहरों में हुई। अब सभी राष्ट्र प्रमुखों की बैठक नई दिल्ली में होने जा रही है। इसके लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां की गई हैं।
व्हाइट हाउस ने दी जानकारी
व्हाइट हाउस ने बाइडन के भारत दौरे की जानकारी दी है। भारत में जी-20 का आयोजन 9 और 10 सितंबर को हो रहा है। व्हाइट हाउस के मुताबिक, राष्ट्रपति बाइडन 7 सितंबर को दिल्ली पहुंचेंगे और 10 सितंबर तक रहेंगे।
इस बार जी-20 के प्रमुख मुद्दों में शामिल हैं – स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन और जलवायु परिवर्तन से निपटने, रूस-यूक्रेन युद्ध के आर्थिक और सामाजिक प्रभाव, गरीबी मिटाने समेत अन्य वैश्विक चुनौतियां।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.