Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

जन्माष्टमी तक चलेगी प्राणामी मंदिर में वीतक कथा, सैकड़ों श्रद्धालु हो रहे शामिल

5
पन्ना। हर साल की तरह इस वर्ष भी पन्ना के अनंत श्री प्राणनाथ जी मंदिर के धर्म संसद दरबार साहिब में श्रावण मास बीते 7 अगस्त से दोपहर 12 से 2 बजे तक वीतक कथा का रसपान कराया जा रहा है। वीतक कथाकार धर्म उपदेशक पंडित श्याम बिहारी दुबे वीतक ग्रंथ के विभिन्न प्रसंगो की व्याख्या सरल भाषा में कर रहे हैं। वीतक ग्रंथ की चौपाइयों का वाचन पुजारी प्रिंस शर्मा द्वारा किया जा रहा है। कथा का श्रवण करने के लिए पन्ना के अलावा देश के कई प्रदेशों के प्रणामी समाज के लोग पन्ना में रहकर कथा का अमृत पान कर रहे हैं। जन्माष्टमी तक चलने वाली इस कथा में प्रतिदिन काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं।

व्यास पीठ से पूज्य महाराज जी कथा के माध्यम से ज्ञानामृत का रसपान कर रहे हैं साथ कथा के बीच-बीच में आने वाले रहस्यों का सरलीकरण कर उन्हें विस्तार से समझा रहे हैं। श्रावण मास से श्री कृष्ण जन्माष्टमी तक चलने वाली इस वीतक विभिन्न प्रसंगों की व्याख्या प्रस्तुत कर स्रोतों को सदियों पुराने ज्ञान से परिचित कराया जा रहा है। पूज्य महाराज जी ने वीतक कथा के अंदर छुपे आध्यात्मिक रहस्याओं से लोगों को परिचित कराया। विभिन्न आकर्षित झांकी के साथ व्यास पीठ को फूलों से श्रृंगार किया गया है। वीतक कथा में श्री 108 प्राणनाथ जी मंदिर ट्रस्ट का पूरा सहयोग रहता है। इस धार्मिक आयोजन में ट्रस्ट बोर्ड के पदाधिकारियौ में उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, सचिन रंजीत शर्मा, न्यासी चंद्र कृष्ण त्रिपाठी, अभय शर्मा, राकेश कुमार शर्मा, प्रमोद शर्मा, गोपाल शर्मा, तिलक राज शर्मा, महाप्रबंधक वेशभूषण शर्मा, उप प्रबंधक आशीष शर्मा व्यवस्था में शामिल रहते हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.