इंदौर। इंदौर का होलकर स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दावत के लिए सजकर तैयार हो चुका है। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 24 सितंबर को वनडे मैच खेला जाएगा। यह होलकर स्टेडियम में खेला जाने वाला सातवां अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच होगा। मैदान को खूबसूरत बनाने के लिए घास को सीधी पट्टियों में काटकर डिजाइन तैयार की गई है।
एमपीसीए के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रोहित पंडित ने बताया कि हमारी तैयारियां अंतिम चरणों में है। खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए ड्रेसिंग रूम को बड़ा किया गया है। प्रसारण टीम के लिए भी स्थान का विस्तार हुआ है। क्यूरेटर का केबिन अब साउथ ईस्ट गैलरी की ओर शिफ्ट किया गया है। वर्तमान में स्टेडियम की दर्शक क्षमता 27 हजार दर्शकों की है, लेकिन स्टेडियम में हुए निर्माण कार्यों के चलते करीब 500 सीटें कम हुई हैं।
नए क्यूरेटर की पहली परीक्षा
होलकर स्टेडियम में होने वाला मैच एमपीसीए के नए मुख्य क्यूरेटर मनोहर जामले की भी परीक्षा होगी। हाल ही में उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि, विकेट तैयार करने का उन्हें लंबा अनुभव है। जामले ने बताया कि यह मेरी पहली बड़ी जिम्मेदारी है। वर्ष 2006 में होलकर स्टेडियम में हुए पहले अंतरराष्ट्रीय मैच के समय से मैं इस काम से जुड़ा हूं।
नौ लोगों की टीम मैदान और विकेट तैयार करने में जुटी
जामले ने कहा कि पहले पूर्व क्यूरेटर समंदर सिंह चौहान के निर्देशन में काम किया है और वह अनुभव काम आएगा। नौ लोगों की टीम मैदान और विकेट तैयार करने में जुटी है। सहायक क्यूरेटर निखिल सावके का भी सहयोग मिल रहा है। हम मेहनत कर रहे हैं और इंदौर में यादगार मैच होगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.