No confidence motion: ‘आपने मणिपुर में भारत माता की हत्या की, आप देशद्रोही हो’, संसद में मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी
मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आज दूसरे दिन की चर्चा शुरू हो गई है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए कहा, “अध्यक्ष महोदय, सबसे पहले, मैं आपको मुझे लोकसभा के सांसद के रूप में बहाल करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। जब मैंने पिछली बार बात की थी, तो शायद मैंने आपको परेशानी दी थी क्योंकि मैंने अडानी पर ध्यान केंद्रित किया था- शायद आपके वरिष्ठ नेता को दुख हुआ…उस दर्द का असर आप पर भी हुआ होगा। इसके लिए मैं आपसे माफी मांगता हूं। लेकिन मैंने सच बोला। आज बीजेपी के मेरे दोस्तों को डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज मेरा भाषण अडानी नहीं है।”
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा पर बोलते हुए कहा कि, ‘शुरुआत में, जब मैंने (यात्रा) शुरू की, तो मेरे मन में था कि अगर मैं हर दिन 10 किमी दौड़ सकता हूं तो 25 किमी पैदल चलना कोई बड़ी बात नहीं है। आज, जब मैं उस पर गौर करता हूं – तो यह अहंकार था। उस समय मेरे मन में अहंकार था। लेकिन भारत अहंकार मिटाता है, एक सेकंड में मिटा देता है। तो 2-3 दिन में ही घुटनों में दर्द होने लगा, पुरानी चोट थी। पहले कुछ दिन में भेड़िया बन गया चींटी। जो हिंदुस्तान को अहंकार से देखें निकला निकला वो पूरे का पूरा अहंकार गायब हो गया है।’
आपने भारत माता की हत्या की- राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘कुछ दिन पहले मैं मणिपुर गया था। हमारे पीएम नहीं गए, आज तक भी नहीं, क्योंकि उनके लिए मणिपुर भारत नहीं है। मैंने ‘मणिपुर’ शब्द का इस्तेमाल किया था लेकिन सच्चाई ये है अब मणिपुर नहीं रहा। आपने मणिपुर को दो हिस्सों में बांट दिया। आपने मणिपुर को बांट दिया और तोड़ दिया। जब सत्ताधारी सांसद उनसे पूछते हैं कि वह राजस्थान कब जाएंगे तो वह कहते हैं, ”मैं आज जा रहा हूं।’
तुम देशद्रोही हो, तुम देशभक्त नहीं हो
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कहते हैं, “उन्होंने मणिपुर में भारत को मार डाला। न केवल मणिपुर बल्कि उन्होंने भारत को मार डाला। उनकी राजनीति ने मणिपुर को नहीं, बल्कि मणिपुर में भारत को मार डाला है। उन्होंने मणिपुर में भारत की हत्या कर दी है।” राहुल गांधी ने कहा, “भारत एक आवाज है, भारत हमारी जनता की आवाज है, दिल की आवाज है। उस आवाज की हत्या अपने मणिपुर में की। इसका मतलब भारत माता की हत्या आपने मणिपुर में की…आपने भारत को मार डाला।” मणिपुर के लोगों को मार रहे हो। तुम देशद्रोही हो, तुम देशभक्त नहीं हो।”
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.