Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
साध्वी प्राची ने की पुरुष आयोग की मांग, बोलीं- महिलाओं में आ रहे पश्चिम के संस्कार रूह अफजा का तो मैंने नाम ही नहीं लिया, मतलब वो जिहाद कर रहे हैं… वृंदावन में बोले बाबा रामदेव ‘ताबूत में आखिरी कील ठोकनी होगी…’ हिंसा पीड़ितों से मिलने मालदा पहुंचे राज्यपाल सीवी आनंद बोस बीड में महिला वकील की पिटाई, ग्राम प्रधान ने लाठी-डंडों और पाइप से मारा; हो गई बेहोश राम मंदिर में जमीन के नीचे परिक्रमा, बनी 80 मीटर लंबी सुरंग; जानिए कैसे और क्यों है खास बिहार: ख्याली का पुलाव न पकाएं तेजस्वी यादव… महागठबंधन की बैठक पर जीतन राम मांझी ने कसा तंज अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता आज संभव जैन के साथ लेंगी फेरे, 20 अप्रैल को रिसेप्शन दिल्ली की गर्मी से परेशान हुआ तहव्वुर राणा, ये डिमांड कर रहा मुंबई हमले का मास्टरमाइंड बंगाल को दूसरा पाकिस्तान बनाने की साजिश… मुर्शिदाबाद हिंसा पर बोला अयोध्या का संत समाज लड़कियों को फंसाया, नशा कराया, गंदे Video बना विदेशों में बेचा… साहिल और गुलशन का कांड जान हिल जाएंग...

अंबाला: महिला टीटीई ने मांगी टिकट, 4 युवकों ने की बदसलूकी, हाथ पकड़ा और… अब हुआ ये एक्शन – हरियाणा

4

हरियाणा के अंबाला कैंट की महिला टीटीई के साथ श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन में बदलूकी की घटना सामने आई है, जहां चार युवकों ने एक महिला टीटीई के साथ बदसलूकी की. जब महिला टीटीई ने युवकों से टिकट मांगा तो उन्होंने महिला के साथ बहस शुरू कर दी. इसके बाद हंगामा बढ़ता चला गया. युवकों में से दो ने महिला टीटीई का हाथ पकड़ लिया.

महिला टीटीई का लड़कों ने जैसे ही हाथ पकड़ा. उन्होंने एक को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. दरअसल हफ्ते में एक बार चलने वाली श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन में महिला टीटीई लुधियाना रेलवे स्टेशन से सवार हुई थीं और यात्रियों के टिकट चेक कर रही थीं. जब जनरल कोच में पहुंची तो वहां चार लड़के एक साथ बैठे हुए थे, जिन्होंने महिला टीटीई के साथ बदसलूकी की.

महिला टीटीई से की बदसलूकी

टीटीई ने चारों लड़कों से टिकट दिखाने के लिए कहा. इनमें से एक युवक ने तो महिला टीटीई को टिकट दिखा दिया, लेकिन बाकी लोग महिला टीटीई को उसी टिकट का फोटो खींचकर दिखाने लगे. टीटीई ने लड़कों की इस हेराफेरी को देख लिया और उन्होंने इसका विरोध किया तो चारों लड़के बदतमीजी पर उतर आए. उन्होंने महिला टीटीई के साथ बहस करनी शुरू कर दी.

RPF पुलिस ने लड़कों को हिरासत में लिया

इसी बहस के बीच दो लड़कों ने महिला टीटीई का हाथ पकड़ लिया, जिसका विरोध करते हुए महिला टीटीई ने एक को थप्पड़ मारा. इसके बाद महिला टीटीई ने अंबाला रेलवे स्टेशन में अपने स्टाफ को लड़कों के बारे में जानकारी दी और घटना बताई. फिर जब ट्रेन अंबाला रेलवे स्टेशन पहुंची तो वहीं चारों लड़कों उतार लिया गया, जहां से आरपीएफ पुलिस ने लड़कों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने चारों को थाने में कई घंटों तक बैठाकर रखा. फिर लड़कों ने महिला टीटीई से अपने किए की माफी मांगी. इसके बाद चारों का चालान काटा गया और छोड़ दिया गया.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.