Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
साध्वी प्राची ने की पुरुष आयोग की मांग, बोलीं- महिलाओं में आ रहे पश्चिम के संस्कार रूह अफजा का तो मैंने नाम ही नहीं लिया, मतलब वो जिहाद कर रहे हैं… वृंदावन में बोले बाबा रामदेव ‘ताबूत में आखिरी कील ठोकनी होगी…’ हिंसा पीड़ितों से मिलने मालदा पहुंचे राज्यपाल सीवी आनंद बोस बीड में महिला वकील की पिटाई, ग्राम प्रधान ने लाठी-डंडों और पाइप से मारा; हो गई बेहोश राम मंदिर में जमीन के नीचे परिक्रमा, बनी 80 मीटर लंबी सुरंग; जानिए कैसे और क्यों है खास बिहार: ख्याली का पुलाव न पकाएं तेजस्वी यादव… महागठबंधन की बैठक पर जीतन राम मांझी ने कसा तंज अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता आज संभव जैन के साथ लेंगी फेरे, 20 अप्रैल को रिसेप्शन दिल्ली की गर्मी से परेशान हुआ तहव्वुर राणा, ये डिमांड कर रहा मुंबई हमले का मास्टरमाइंड बंगाल को दूसरा पाकिस्तान बनाने की साजिश… मुर्शिदाबाद हिंसा पर बोला अयोध्या का संत समाज लड़कियों को फंसाया, नशा कराया, गंदे Video बना विदेशों में बेचा… साहिल और गुलशन का कांड जान हिल जाएंग...

दुल्हन बन ससुराल आई, बेटी के पैदा होते ही पति और सास-ससुर को… खुराफाती बहू का कांड सुन जज भी सन्न

6

साल 2005 में एक महिला दुल्हन बनकर ससुराल आई. आरोप है कि कुछ दिन बाद ही उसने ससुरालियों को तंग करना शुरू कर दिया. फिर जब बेटी बेटी पैदा हुई तो बहू ने पति और सास-ससुर को घर से निकाल दिया. अब तीनों पीड़ित न्याय की मांग कर रहे हैं.

खबर राजस्थान के जोधपुर स्थित लालसागर इलाके की है. यहां एसडीएम कोर्ट के पीठासीन अधिकारी ने बुजुर्ग दम्पत्ति और उनके इकलौते बेटे के पक्ष में बड़ा फैसला सुनाया है. लोकल पुलिस को पाबंद किया है कि वे कोर्ट के आदेश का फीडबैक लेते रहें और कोर्ट को इसकी जानकारी देते रहें.

जोधपुर एसडीएम कोर्ट में एक मामला पहुंचा. एक बुजुर्ग दम्पत्ति जो कि लालसागर इलाके के रहने वाले थे. उन्होनें सीनियर एडवोकेट के जरिए अपना पक्ष रखा. उनका कहना था कि उन्होनें अपने जीवन भर की कमाई से साल 2005 में बड़ा मकान बनाया जिसकी कीमत अच्छी-खासी है. उसके बाद साल 2012 में इकलौते बेटे की शादी की. लेकिन कुछ दिन बाद ही बहू ने परेशान करना शुरू कर दिया.

पुलिस का दिखाया डर

पति और सास-ससुर जैसे-तैसे समय गुजारते चले गए इस उम्मीद में कि समय के साथ सब सही हो जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बुजुर्ग ने कोर्ट में बताया कि कुछ महीने पहले बहू ने गंभीर आरोप और पुलिस का डर दिखाते हुए बुजुर्ग दम्पत्ति और पति को घर से बाहर निकाल दिया. पूरे घर में वह अपने पांच साल के बेटे के साथ रहने लगी. बुजुर्ग और उनका बेटा कुछ दिन किराये पर और कुछ दिन रिश्तेदारों के यहां रहे. बाद में वो एसडीएम कोर्ट पहुंचे.

जज भी रह गए दंग

कोर्ट के पीठासीन अधिकारी जब पूरा मामला सुना तो वे भी दंग रह गए. उन्होनें लोकल पुलिस को आदेश दिए कि वे बुजुर्ग दम्पत्ति और बेटे को वापस घर में एंट्री कराएं और बहू को पाबंद करें कि वह ऐसा दोबारा नहीं करे. साथ ही स्थिति पर नजर रखें और कोर्ट को भी हालातों से अवगत कराते रहें. बुजुर्ग दम्पत्ति में महिला की उम्र करीब 65 साल और उनके पति की उम्र करीब 72 साल है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.