Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
साली की होनी थी शादी, मेकअप करवाकर आई पत्नी, देखते ही बौखलाया पति और काट दी चोटी आधी रात को समधन से मिलने आता था समधी, फिर बंद कमरे में… अलीगढ़ के सास-दामाद जैसा कर गए कांड भूकंप के झटकों से थर्राया अफगानिस्तान, कश्मीर तक कांपी धरती; रिक्टर पैमाने पर 5.9 रही तीव्रता 99 साल पुराना संगठन, 150 से ज्यादा देशों में मौजूदगी…तब्लीगी जमात की ये बातें जानते हैं आप? करणी नहीं ये योगी सेना… आगरा में अखिलेश यादव बोले- सरकार से हो रही फंडिंग महाराष्ट्र की सियासत में जैन समुदाय का कितना प्रभाव? विधानसभा चुनाव में दिखा चुके हैं अपनी ताकत दिल्ली के मुस्तफाबाद में इमारत ढहने से 4 लोगों की मौत, CCTV में दिखा खौफनाक मंजर साध्वी प्राची ने की पुरुष आयोग की मांग, बोलीं- महिलाओं में आ रहे पश्चिम के संस्कार रूह अफजा का तो मैंने नाम ही नहीं लिया, मतलब वो जिहाद कर रहे हैं… वृंदावन में बोले बाबा रामदेव ‘ताबूत में आखिरी कील ठोकनी होगी…’ हिंसा पीड़ितों से मिलने मालदा पहुंचे राज्यपाल सीवी आनंद बोस

भूपेश बघेल और विधायक देवेंद्र यादव के ठिकानों पर CBI की छापेमारी, कांग्रेस ने सरकार को घेरा

9

रायपुर : केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने महादेव सट्टेबाजी ऐप से जुड़े एक मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक देवेंद्र यादव के आवासों पर छापेमारी की । 8-9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली एआईसीसी बैठक के लिए गठित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ‘ड्राफ्टिंग कमेटी’ की बैठक के लिए बघेल आज दिल्ली पहुंचने वाले थे। भूपेश बघेल के कार्यालय ने आज अपने एक्स हैंडल पर सोशल मीडिया पर लिखा, “अब सीबीआई आ गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली एआईसीसी की बैठक के लिए गठित “ड्राफ्टिंग कमेटी” की बैठक के लिए आज दिल्ली जाने वाले हैं। उससे पहले ही सीबीआई रायपुर और भिलाई स्थित आवास पर पहुंच गई।

10 मार्च को ईडी ने कथित करोड़ों रुपये के शराब घोटाले की चल रही जांच के सिलसिले में भूपेश बघेल, उनके बेटे चैतन्य बघेल और अन्य के आवास पर छापेमारी की थी। एक्स पर एक पोस्ट में तब बघेल ने कहा था, “ईडी घर से निकल गई है। उन्हें मेरे घर में तीन चीजें मिलीं। मंतूराम और डॉ. पुनीत गुप्ता (डॉ. रमन सिंह के दामाद) के बीच करोड़ों के लेन-देन की बातचीत वाली पेन ड्राइव। डॉ. रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह की सेल कंपनी के कागजात।” उन्होंने कहा, “पूरे संयुक्त परिवार में खेती, डेयरी, स्त्रीधन और “नकदी इन हैंड” मिलाकर करीब 33 लाख रुपये हैं, जिसका हिसाब उन्हें दिया जाएगा। खास बात यह है कि ईडी के अधिकारी कोई ईसीआईआर नंबर नहीं दे पाए हैं।”

हालांकि, भूपेश बघेल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उनके बेटे चैतन्य बघेल को तलब किए जाने की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि यह नेताओं को “बदनाम” करने की भारतीय जनता पार्टी की “साजिश” है। “कोई नोटिस नहीं मिला है, इसलिए कहीं भी पेश होने का सवाल ही नहीं उठता। नोटिस मिलने पर हम निश्चित रूप से उनके सामने पेश होंगे। अभी तक कोई नोटिस नहीं मिला है…ईडी का काम जानबूझकर मीडिया में सनसनी फैलाना है…एजेंसियों का इस्तेमाल दूसरे व्यक्तियों को बदनाम करने के लिए किया जाता है। उन्होंने अब तक यही किया है…यह नेताओं को बदनाम करने की भाजपा की साजिश है,” भूपेश बघेल ने संवाददाताओं से कहा।

ईडी ने आरोप लगाया है कि सरकारी अधिकारियों, राजनेताओं और शराब कारोबारियों के एक गिरोह ने एक योजना चलाई, जिसके तहत 2019 से 2022 के बीच राज्य में शराब की बिक्री से अवैध रूप से करीब 2,161 करोड़ रुपये एकत्र किए गए। कथित घोटाले में शराब की आपूर्ति श्रृंखला में हेरफेर शामिल था, जहां एक गिरोह ने सरकारी दुकानों के माध्यम से शराब की बिक्री और वितरण को नियंत्रित किया। एजेंसी ने पहले भी छत्तीसगढ़ में पिछली कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार से जुड़े राजनेताओं और नौकरशाहों सहित कई छापे मारे हैं। इस बीच, छापेमारी को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस सांसद के सुरेश ने उन पर विपक्षी नेताओं के खिलाफ सीबीआई, ईडी और आयकर सहित सभी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। “सीबीआई, ईडी और आईटी का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं के खिलाफ किया जा रहा है। यह कोई नई बात नहीं है। लगभग सभी कांग्रेस नेताओं और पूर्व सीएम पर सीबीआई ने छापे मारे हैं। हम पिछले 10 सालों से इसका सामना कर रहे हैं।”

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.