Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
साध्वी प्राची ने की पुरुष आयोग की मांग, बोलीं- महिलाओं में आ रहे पश्चिम के संस्कार रूह अफजा का तो मैंने नाम ही नहीं लिया, मतलब वो जिहाद कर रहे हैं… वृंदावन में बोले बाबा रामदेव ‘ताबूत में आखिरी कील ठोकनी होगी…’ हिंसा पीड़ितों से मिलने मालदा पहुंचे राज्यपाल सीवी आनंद बोस बीड में महिला वकील की पिटाई, ग्राम प्रधान ने लाठी-डंडों और पाइप से मारा; हो गई बेहोश राम मंदिर में जमीन के नीचे परिक्रमा, बनी 80 मीटर लंबी सुरंग; जानिए कैसे और क्यों है खास बिहार: ख्याली का पुलाव न पकाएं तेजस्वी यादव… महागठबंधन की बैठक पर जीतन राम मांझी ने कसा तंज अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता आज संभव जैन के साथ लेंगी फेरे, 20 अप्रैल को रिसेप्शन दिल्ली की गर्मी से परेशान हुआ तहव्वुर राणा, ये डिमांड कर रहा मुंबई हमले का मास्टरमाइंड बंगाल को दूसरा पाकिस्तान बनाने की साजिश… मुर्शिदाबाद हिंसा पर बोला अयोध्या का संत समाज लड़कियों को फंसाया, नशा कराया, गंदे Video बना विदेशों में बेचा… साहिल और गुलशन का कांड जान हिल जाएंग...

पूर्व नेता प्रतिपक्ष के बंगले के बाहर खड़े युवक को गोली मारी, ग्वालियर रेफर

10

युवक को फोन कर कुछ लोगों ने भारौली तिराहे पर बुलाया। युवक बाइक से पूर्व नेता प्रतिपक्ष के बंगले के बाहर खड़ा था, तभी स्कार्पियो में सवार होकर कुछ लोग आए। पहले युवकों में विवाद हुआ। इसके बाद एक युवक ने बंदूक से बाइक सवार युवक को गोली मार दी। गोली युवक के कमर के नीचे लगी। गंभीर हालत में स्वजन इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। यहां से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया है। घटना गुरुवार सुबह नौ बजे की है।

जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय लव सिंह तोमर पुत्र रामबरन सिंह तोमर निवासी सीतानगर ए ब्लाक को सुबह करीब पौने नौ बजे एक युवक ने फोन कर भारौली तिराहे पर बुलाया। लवसिंह बाइक से तिराहे पर आया और पूर्व नेता प्रतिपक्ष के बंगले के बाहर खड़ा हो गया। इसी दौरान स्कार्पियो से चार लोग आए और गाड़ी से उतरकर लवसिंह से कहा कि तुमने हमारे ड्राइवर से क्या कहा है। इसी के साथ चारों लोग लवसिंह की मारपीट करने लगे। एक युवक ने गाड़ी से बंदूक निकाली और बटों से पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद फायर कर दिया। गोली युवक के कमर के नीचे लगी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गयाय। यहां से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही देहात टीआइ जिला अस्पताल पहुंच गए थे।

भारौली तिराहे पर कुछ लोगों ने युवक को बुलाकर पहले मारपीट की। इसी दौरान बंदूक से फायर कर दिया। जिससे युवक घायल हो गया है। घायल बोलने की स्थिति में नहीं थी। टीम ग्वालियर भेज रहे हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.