Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

भोपाल के कलाकार बालीवुड में ब‍िखेर रहे है अपनी चमक

8

भोपाल। कला और संस्कृति के शहर भोपाल में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। नाटक या साहित्य हो या फिर प्रदर्शकारी कलाएं, हर विधा के कलाकार यहां मिल जाएंगे।यही वजह है कि शहर का फिल्मों से भी पुराना नाता रहा है। वर्तमान समय की बात करें तो ऐसे कई युवा और वरिष्ठ कलाकार हैं, जो अपने अभिनय से बालीवुड में धाक जमाए हुए हैं। मध्य प्रदेश, खासतौर से भोपाल में फिल्म, वेबसीरीज और टीवी सीरियल की शूटिंग बढ़ने से भी स्थानीय कलाकारों को मंच मिला है। भोपाल से अभिनय की शुरुआत करने वाले कई रंगकर्मी तो अब बालीवुड में पहचान बना चुके हैं। इसमें राज अर्जुन और गोदान कुमार को भी बड़े बजट की फिल्मों में पसंद किया जा रहा है। वरिष्ठ रंगकर्मी और मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय के पूर्व निदेशक आलोक चटर्जी जहां दो बड़े प्रोजेक्ट की शूटिंग की व्यस्त हैं। वहीं संजय मेहता एक फिल्म पूरी कर दो बड़े प्रोजेक्ट में काम आरंभ करने वाले हैं। भोपाल थियेटर का गढ़ है और मंच पर मंझे कलाकार अब रुपहले पर्दे पर भी अपना जलबा बिखेर रहे हैं।

लगातार आएंगी चार फिल्में

भोपाल के थियेटर की पृष्ठभूमि वाले राज अर्जुन आज एक भारतीय अभिनेता हैं, जो हिंदी सिनेमा अतिरिक्त तमिल और तेलुगु सिनेमा में भी काम कर रहे हैं। करीब 20 साल से मुंबई में रह रहे राज को सीक्रेट सुपर स्टार, थलाइवी, डियर कामरेड जैसी फिल्मों में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है। राज हाल ही में फरहान अख्तर की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल की फिल्म युद्रा पूरी की है। आदित्य धर की अनाटाइटल्ड फिल्म भी पूरी हो चुकी है, जिसमें वे यामी गौतम के साथ नजर आएंगे।ये दोनों प्रोजेक्ट जनवरी- फरवरी में रिलीज होंगे। इसके अतिरिक्त गन-गन गणेशा नामक तेलगू फिल्म में वे आनंद देवर कोंडा के साथ नजर आने वाले हैं। इसमें राज का मुख्य निगेटिव किशोर रेड्डी का किरदार है। हाइ लाइफ प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म के डायरेक्टर उदय शेट्टी हैं।तेलगू फिल्म रजाकार भी पूरी हो चुकी है, जो जल्द ही पांच भाषाओं में रिलीज होगी। इसमें राज अर्जुन लीड किरदार में नजर आएंगे।बता दें कि राज को नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए जी सिने पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार मिल चुका है।

एक प्रोजेक्ट रिलीज, तीन कतार में

भोपाल में थियेटर से अभिनय के गुर सीखने वाले गोदान कुमार के करियर का संबंध हालांकि मप्र में शूटिंग बढ़ने से नहीं है, क्योंकि वे पिछले सात साल से मुंबई में हैं।अब तक नौ फिल्में कर चुके गोदान की बहुचर्चित वेबसीरीज स्कैम-2023 सीजन दो शुक्रवार को ही ओटीटी पर रिलीज हुई है, जिसमें उन्होंने पत्रकार संजय सिंह का प्रभावी किरदार निभाया है। यह वेबसीरीज वरिष्ठ पत्रकार संजय सिंह की किताब रिपोर्टर डायरी पर आधारित है। इसके बाद फीचर फिल्म ऐ वतन मेरे वतन जनवरी- फरवरी में रिलीज होगी। भारतीय स्वंतंत्रता संग्राम पर आधारित इस फिल्में में उनका किरदार एक क्रांतिकारी का है। अमेजन प्राइम की वेबसीरीज दु पहिया भी उन्होंने हाल ही में पूरी की है।

तीन प्रोजेक्ट में शूटिंग पूरी, एक रिलीज

वरिष्ठकर्मी और अभिनेता आलोक चटर्जी ने इस साल तीन प्रोजेक्ट में काम किया है, और गत वर्ष शूट हुई वेबसीरीज बालू इस साल रिलीज हो चुकी है, इसमें उनका सरदार का किरदार काफी पसंद किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त अरबाज खान प्रोडक्शन की वेबसीरीज पटना शुक्ला भी जल्द रिलीज होने वाली है। नर्मदा मिस्ट्री नामक सच्ची कहानी पर फिल्म में स्पेशल पुलिस अाफिसर का किरदार निभाया है। साउथ के डायरेक्टर सैमुअल की यह पहली हिंदी फिल्म है। इसके अतिरक्त फिल्म गोरैया का भी शूट पूरा हो चुका है, जो जल्द ही रिलीज होंगी। एक बेवसीरीज के लिए काट्रेक्ट फाइनल किया है, जिसकी शूटिंग जनवरी से आरंभ होगी।

शाजिया इकबाल की फिल्म में मिला बाबू चंदेल का रोल

वरिष्ठ रंगकर्मी संजय मेहता ने बताया की भोपाल में शूट हुई उनकी फिल्म मत चूको चौहान की रिलीज डेट पीछे हो गई है।अब यह मार्च 2024 में रिलीज होगी। इसके अतिरिक्त शजिया इकबाल की अनटाइटल्ड फिल्म में बाबू चंदेल का महत्वपूर्ण किरदार मिला है। फिल्म की शूटिंग तीन दिसंबर से भोपाल में आरंभ होगी। यह धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म है।इसी प्रकार विक्रमादित्य मोटवानी की वेबसीरीज में भी काम मिलने की संभावना है। बातचीत अंतिम दौर में और शूटिंग 15 दिसंबर के आसपास आरंभ होगी। उन्होंने बताया कि एंड टीवी के सीरियल मेरी मां में भी नजर आ रहा हूं, जिसका लास्ट शूट जयपुर में पूरा हुआ है। हाल ही में शूटिंग करने वापस आया हूं। यह सीरियल कुछ दिनों में बंद हो जाएगा।

ये भी कम नहीं: विवेक मिश्रा, साहिल मिश्रा, इश्तिका श्रीवास्तव, अजय पाल आदि नई पीढ़ी के कलाकार हैं, जो वर्तमान में बालीवुड में सराहनीय काम कर रहे हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.