Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

तरबूज मगज में त्योहारी मांग निकलने से कीमतों में बढ़त, सूडान से आवक बंद

9

नारियल में लोकल डिमांड छुटपुट रूप से बनी हुई है, जिससे नारियल के दाम मजबूती पर टिके हुए है। खोपरा गोला और बूरा में भी कारोबार थम सा गया है, जिससे खोपरा बूरा के बढ़ते दामों में रुकावट आई है। नारियल 100 भरती 1650-1700, 120 भरती 1800-1850, 160 भरती 2000-2050, 200 भरती 2100-2150, 250 भरती 2200-2250 रुपये प्रति बोरी के भाव रहे। खोपरा गोला बक्सा 100-125 रुपये प्रति किलो और खोपरा बूरा 2500-4000 रुपये प्रति (15 किलो) के भाव रहे।

शकर-गुड़ के दाम – शकर एस 4030 से 3060, गुड़ भेली 3700-3800, कटोरा 4200-4300, लड्डू 4400-4500, गिलास एक किलो 4600-4800, ऑर्गेनिक 6500 रुपये।

फलाहारी के दाम – सिंघाड़ा बड़ा 120 से 127, छोटा 102-115, साबूदाना चालू 6500 से 7000, मीडियम 7100 से 7200, बेस्ट 7400 से 7700, साबूदाना सच्चामोती एगमार्क (1 किलो) 7770, सच्चासाबू एगमार्क एक किलो 7770, सच्चासाबू एगमार्क खीरदाना (500 ग्राम) 8020, सच्चासाबू फूलदाना (500 ग्राम) 8750, गोपाल साबूदाना लूज (25 किलो) 7040 रुपये प्रति क्विंटल व अल्पाहार व कुकरीजाकी लिटिल मोरधन 10470 रुपये। रायल रतन सच्चामोती (1 किलो) 8200, रायलरतन सच्चामोती (500 ग्राम) 8260 व लूज 7800 रायलरतन सच्चामोती मोरधन 11500 रुपये। खोपरा गोला बक्सा 100-125 रुपये प्रति किलो और खोपरा बूरा 2500-4000 रुपये प्रति (15 किलो)।

पूजन सामग्री के दाम – नारियल 100 भरती 1650-1700, 120 भरती 1800-1850, 160 भरती 2000-2050, 200 भरती 2100-2150, 250 भरती 2200-2250 प्रति बोरी । देशी कपूर 810 से 815, पूजा बादाम 115 से 125, बेस्ट 175 से 200, पूजा सुपारी 450 से 475, अरीठा 125 से 130 रुपये। केसर 150 से 173 रुपये प्रति ग्राम, सिंदूर (25 किलो) 7400 रुपये।

मसालों के दाम – कालीमिर्च 630 से 635 एटम 645 से 655, मटरदाना 670 से 715, बेस्ट 720 , हल्दी निजामाबाद 170 से 200, हल्दी सांगली 250 से 275, जीरा राजस्थान 655 से 675, ऊंझा 685 से 690, मीडियम 690 से 700, बेस्ट 715 से 725, सौंफ मोटी 280 से 285, मीडियम 300 से 325, बेस्ट 375 से 425, बारीक 350 से 425, लौंग 880 से 925, बेस्ट 930-960, दालचीनी 230 से 250, बेस्ट 260 से 270, जायफल 600-640, बेस्ट 650-675 जावत्री 1850-1950 , बड़ी इलायची 975 से 1050 मीडियम 1125-1175 बेस्ट 1200 से 1250, पत्थरफूल 340 से 365, बेस्ट 425 से 550, बाद्यान फूल 575 से 675, शाहजीरा खर 340-355, ग्रीन 550-580, तेजपान 90 से 110, तरबूज मगज 650-680-690-740 , नागकेसर 725 से 750, सौंठ 320 से 350-400, खसखस चालू 675 से 775, बेस्ट 950 से 1250, एक्सट्रा बेस्ट 1300, धोली मूसली 1400 से 1450, हींग 751- 3250, पाउच में 10 ग्राम 3330, 121- 50 ग्राम 3050, पाउच में 10 ग्राम 3130, 111-50 ग्राम 2850, पाउच में 10 ग्राम 2930, पावडर 850 से 900, हरी इलायची 1875 से 1975, मीडियम 2025 से 2050, बेस्ट 2125 से 2250, एक्सट्रा बेस्ट 2275 से 2450, पानबार 2150 रुपये प्रति किलो।

सूखे मेवों के दाम – काजू डब्ल्यू 240 नंबर 725 से 750, काजू डब्ल्यू 320 नंबर 650 से 700, काजू डब्ल्यू वन 640 से 660, काजू एस डब्ल्यू 300- 640 से 660, काजू जेएच 580 से 585, टुकड़ी 650 से 570, नई बादाम 667-680 पुरानी अमेरिकन 640 से 650 चोड़ी 700 बादाम इंडिपेंडेंट 570-600 आस्ट्रेलियन बादाम 700-750 टांच 500-525, खारक 225 से 235, मीडियम 245 से 260, बेस्ट 275 से 330, एक्सट्रा बेस्ट 325 से 350, किशमिश कंधारी 375 से 425, बेस्ट 550 से 650, इंडियन 140 से 175, बेस्ट 185-215, चारोली 1385 से 1550, मुनक्का 450 से 650, बेस्ट 750 से 850, अंजीर 7750 से 1050 बेस्ट 1150 से 1200 , एक्सट्रा बेस्ट 1350, मखाना 500 से 600 बेस्ट 750-850 , पिस्ता अमरीकन 1650 से 1800, पिशोरी 2200 से 2450, नमकीन पिस्ता 950 से 1150, अखरोट 450 से 475, बेस्ट 600 से 650, अखरोट गिरी 625 से 1100, जर्दालू 250 से 350, बेस्ट 450 से 600 रुपये।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.