शिविर में तमन्नाा देवांगन, आस्था दुबे शा कन्या उ मा वि सिवनी, पिया वर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसला , खुशी बरेठ शा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजगीर, रामकिशन नट , श्यामनारायण नट शासकीय महामाया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़, योगेश कुमार कश्यप शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केरा अभय बघेल, मोहनीश बरेठ शासकीय हाई स्कूल सरहर एवं प्रभारी मोहन लाल कौशिक जिला संगठन आयुक्त व निर्मला कौशिक रेंजर लीडर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला हेडसपुर सम्मिलित हुए ।
पांच दिवसीय इस शिविर में प्रथम दिवस उद्घाटन पश्चात् बेनी मंदिर, दूसरे दिन गदपुरी के एडवेंचर में विभिन्ना साहसिक गतिविधियों में भाग लिए, तीसरे दिन आगरा के ताजमहल का भ्रमण कर वापस मथुरा में रात्रि विश्राम कर श्रीकृष्ण जन्म स्थल का दर्शन किये। इसी तरह वृंदावन के वैष्णव मंदिर के बाद प्रेम मंदिर के आकर्षक लाइटिंग और भगवान श्रीकृष्ण एवं गोपियों के स्वरूप का दर्शन किए। पांचवें दिन दिल्ली में इस्कान टेंपल, इंडिया गेट, पुराना किला , गुरु द्वारा के साथ 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर राज घाट में जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित किए। कैम्प फायर में जिले का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.