Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
साध्वी प्राची ने की पुरुष आयोग की मांग, बोलीं- महिलाओं में आ रहे पश्चिम के संस्कार रूह अफजा का तो मैंने नाम ही नहीं लिया, मतलब वो जिहाद कर रहे हैं… वृंदावन में बोले बाबा रामदेव ‘ताबूत में आखिरी कील ठोकनी होगी…’ हिंसा पीड़ितों से मिलने मालदा पहुंचे राज्यपाल सीवी आनंद बोस बीड में महिला वकील की पिटाई, ग्राम प्रधान ने लाठी-डंडों और पाइप से मारा; हो गई बेहोश राम मंदिर में जमीन के नीचे परिक्रमा, बनी 80 मीटर लंबी सुरंग; जानिए कैसे और क्यों है खास बिहार: ख्याली का पुलाव न पकाएं तेजस्वी यादव… महागठबंधन की बैठक पर जीतन राम मांझी ने कसा तंज अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता आज संभव जैन के साथ लेंगी फेरे, 20 अप्रैल को रिसेप्शन दिल्ली की गर्मी से परेशान हुआ तहव्वुर राणा, ये डिमांड कर रहा मुंबई हमले का मास्टरमाइंड बंगाल को दूसरा पाकिस्तान बनाने की साजिश… मुर्शिदाबाद हिंसा पर बोला अयोध्या का संत समाज लड़कियों को फंसाया, नशा कराया, गंदे Video बना विदेशों में बेचा… साहिल और गुलशन का कांड जान हिल जाएंग...

पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त के लिए हैं पात्र, ऐसे चेक करें स्टेटस

22
नई दिल्ली।  केंद्र सरकार ने किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की है। इस स्कीम में कृषकों को वार्षिक छह हजार रुपए मिलते हैं। यह रकम किसानों को तीन किस्तों में मिलती है। एक किस्त में दो हजार रुपए की राशि मिलती है। अभी तक सरकार ने 14 किस्त जारी कर चुकी है। 15वीं किस्त के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है।

अगर आपने इस इस योजना के लिए पंजीकरण करवा लिया है, तो एक बार जांच लेना चाहिए कि इस स्कीम का लाभ मिलेगा या नहीं। इसके अलावा किस कारण किस्त का पैसा अटक सकता है। इसका पता होना भी जरूरी है। आइए आगे आपको इसके बारे में बताते हैं।

स्टेट्स ऐसे चेक करें

स्टेप 1- पीएम किसान योजना का स्टेटस चेक करने के लिए पीएम किसान पोर्टल पर जाना होगा।

स्टेप 2- इसके बाद बेनिफिशियरी स्टेटस के विकल्प पर जाना है।

स्टेप 3- अब रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करना है।

स्टेप 4- इसके बाद कैप्चा कोड को दर्ज करना है।

स्टेप 5- अब सबमिट करने के बाद आपको स्टेट्स शो होगा।

स्टेप 6- यदि ई-केवाईसी, पात्रता और लैंड सिंडिंग के आगे नो लिखा है। इसका मतलब है कि आप पीएम किसान योजना के पात्र नहीं है।

इस कारण से अटक सकती है पीएम किसान योजना की किस्त

कई किसानों को अभी तक 14वीं किस्त का पैसा नहीं मिला है। इसकी वजह है कि सरकार ने धोखाधड़ी को रोकने के लिए नियमों को कड़ा कर दिया है। अब तक जो गैर-तरीके से योजना का लाभ उठा रहे थे, आगे नहीं उठा पाएंगे। इसके अलावा यदि किसी किसान का ई-केवाईसी नहीं हुआ है, तो वह योजना के लाभ से वंचित रहेगा। वहीं, कई बार किसान गलत बैंक खाता नंबर दर्ज कर देते हैं। इस कारण से उन्हें स्कीम का फायदा मिल नहीं पाता है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.