भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को भोपाल में प्रदेश की भाजपा सरकार के 20 साल का रिपोर्ट कार्ड जारी किया। कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में उन्होंने अपने संबोधन के शुरुआत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बेहद मेहनती करार दिया। अपने संबोधन के बाद उन्होंने सभागार में मौजूद पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिए।
परिवारवाद के सवाल पर मिल्कियत की बात
कर्नाटक और हिमाचल की हार पर यह कहा
जब अमित शाह से पूछा गया कि कर्नाटक और हिमाचल में आप अपने मुद्दे लेकर गए थे, लेकिन वहां सरकार नहीं बना पाए, तो ऐसा क्या है कि मप्र की जनता इन मुद्दों को मानकर यहां भाजपा की सरकार बनाएगी? इस पर शाह ने जवाब दिया कि हम मणिपुर में, आसाम, उत्तर प्रदेश में दो बार जीते। पंचायत से पार्लियामेंट तक जीत का सबसे अच्छा रिकार्ड भाजपा का है। दो बार पूर्ण बहुमत की सरकार हमने बनाई।
कांग्रेस पर जमकर लगाए आरोप, मांगा जवाब
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.