Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
शहर में इस काम लगा पूरी तरह बैन, धारा लागू लुटेरों का आतंक, दिनदहाड़े प्रवासी मजदूरों पर की फायरिंग, इलाके में दहशत Punjab में पुलिस व गैंग*स्टरों में Encounter, चली ताबड़तोड़ गोलियां, इलाके में दहशत... शहर में सरेआम चल रहा ये धंधा, प्रशासन पर उठ रहे सवाल डिलीवरी के दौरान मां और बच्चे की मौत, परिजनों ने घेरा अस्पताल, भारी हंगामा पंजाब में क्रिकेट सट्टेबाजों का बोलबाला, पैसों के चक्कर में कहीं Firing तो कहीं .... पंजाब की केन्द्रीय जेल में बड़ी सेंध, सवालों के घेरे में अधिकारी, चैकिंग दौरान बरामद हुए ... सैनिकों पर फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा, जान आप भी रह जाएंगे हैरान पंजाब के इस इलाके में माहौल तनावपूर्ण, कार्रवाई करने पहुंची Police पर जानलेवा हमला कांग्रेस का बड़ा Action, इस नेता को AICC के सैक्रेटरी पद से हटाया

दुष्कर्म के मामले में जेल से छूटे बदमाश ने पीड़िता से की छेड़छाड़ धमकाया

15
भोपाल। दुष्कर्म के मामले में जेल से छूटा बदमाश पीड़िता पर समझौता करने के लिए कई दिनों से दबाव बना रहा था। 15 अगस्त को आरोपित ने युवती को रास्ते में रोककर उसके साथ अश्लील हरकत कर दी। साथ ही मामले में समझौता नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी। घटना के समय आरोपित युवक का भाई भी उसके साथ था। शिकायत मिलने पर कमला नगर थाना पुलिस ने युवक और उसके भाई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

समझौते के लिए बना रहा था दबाव

कमला नगर थाना पुलिस के मुताबिक 20 वर्षीय युवती क्षेत्र में परिवार के साथ रहती है। कुछ माह पहले असलम नाम के युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया था। उस मामले में पुलिस ने असलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जेल से जमानत मिलने के बाद से ही असलम केस में समझौता करने के लिए युवती को परेशान करने लगा था। वह कुछ लोगों के माध्यम से युवती व उसके परिवार के लोगों पर दुष्कर्म के मामले में अदालत में समझौता करने के लिए दबाव बना रहा था, लेकिन पीड़िता ने साफ मना कर दिया था। इसके चलते असलम युवती को परेशान करने लगा था।

भाई के साथ आया, करने लगा छेड़छाड़

15 अगस्त को दोपहर करीब एक बजे युवती अपने घर के पास खड़ी थी, तभी असलम अपने भाई आसिफ के साथ वहां पहुंचा। दोनों भाइयों ने अश्लील बातें करते हुए पीड़िता से केस में समझौता करने के लिए फिर दबाव डाला। युवती के मना करने पर वे लोग उसे जान से मारने की धमकी देकर चले गए। युवती ने घटना के बारे में स्वजन को बताया। इसके बाद गुरुवार रात को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.