इंदौर। प्रदेश के शासकीय कालेजों में एमबीबीएस फाइनल और प्री-फाइनल परीक्षा का परिणाम परीक्षा के दो माह बाद भी जारी नहीं हो सका है। इससे प्रदेशभर के तीन हजार से अधिक विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
यदि बात करें निजी विश्वविद्यालयों की तो उन्होंने परिणाम जारी कर दिए हैं। इससे एमडी-एमएस के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को यह परेशानी आ रही है कि एक साल के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर वे इंटर्नशिप नहीं कर पा रहे हैं। इन्हें यह इंटर्नशिप 31 मार्च तक करनी होती है। विद्यार्थियों का कहना है कि हम कई बार परिणाम जल्दी घोषित करने के बारे में जिम्मेदारों से कह चुके हैं, लेकिन अभी तक परिणाम जारी नहीं हुआ है।
आनलाइन होती है कापियों की जांच
वहीं वर्ष 2019 बैच के विद्यार्थियों की प्री-फाइनल परीक्षा का परिणाम भी अभी तक जारी नहीं हुआ है। विद्यार्थियों का कहना है कि दिसंबर-जनवरी माह में फाइनल परीक्षा होने वाली है। यदि परिणाम में इस तरह से देरी होगी तो फिर अंतिम वर्ष की परीक्षा में भी देरी होने की आशंका रहेगी। वहीं अब एमबीबीएस परीक्षा की कापियों की जांच भी आनलाइन ही होती है, लेकिन इसके बाद भी देरी हो रही है।
इन जिलों में हैं मेडिकल कालेज
प्रदेश में जबलपुर, सागर, रीवा, भोपाल, रतलाम, इंदौर, शिवपुरी, विदिशा, खंडवा, दतिया, छिंदवाड़ा आदि जिलों में मेडिकल कालेज हैं। सभी कालेजों के विद्यार्थी परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। जिम्मेदारों का कहना है कि हम जल्द परिणाम घोषित कर देंगे। बता दें कि प्रदेशभर के मेडिकल कालेज के परिणाम जबलपुर स्थित मध्य प्रदेश चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय द्वारा जारी किए जाते हैं।
जल्द जारी होंगे परिणाम
हम एमडी-एमएस का परिणाम 15 अगस्त तक जारी कर देंगे, वहीं प्री-फाइनल परीक्षा का परिणाम भी 30 अगस्त तक जारी हो जाएगा। -डा. सचिन कुचिया, परीक्षा नियंत्रक, मध्य प्रदेश चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.